लालकुआँ में धूमधाम से मनाया गया 74वाॅ गणतंत्र दिवस, तमाम सरकारी व निजी स्कूलों, प्रतिष्ठानों में किया गया ध्वजारोहण

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

लालकुआँ में धूमधाम से मनाया गया 74वाॅ गणतंत्र दिवस, तमाम सरकारी व निजी स्कूलों, प्रतिष्ठानों में किया गया ध्वजारोहण

लालकुआँं। लालकुआँ में 74वाॅ गणतंत्र दिवस आज बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने प्रातः प्रभात फेरी निकाली, इस दौरान देशभक्ति के गीत और नारों वातावरण गूँज उठा। गणतंत्र दिवस के अवसर पर लालकुआँ समेत क्षेत्र के तमाम सरकारी व निजी स्कूलों, प्रतिष्ठानों में ध्वजारोहण किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बेवफा पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर कर दी पति की हत्या, शव बरामद 04 आरोपी गिरफ्तार

नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लालकुआँं में अध्यक्ष मुकेश बोरा ने झंडारोहण किया। इस दौरान दुग्ध संघ के जीएम समेत समस्त अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल लालकुआँ में गणतंत्र दिवस के अवसर पर सीईओ पारितोष राय ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर डॉ0 ए0 पी0 पाण्डेय, एस0 के0 बाजपेयी, नरेश चंद्रा, राजेश खत्री, प्रताप सिंह धोनी, के0 एल0 गुप्ता व मुकुल रस्तोगी समेत तमाम अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी के बंगले पर तैनात सिपाही ने खुद को गोली मारकर कर ली आत्महत्या, यहां का निवासी था 37 वर्षीय अमित

वहीं लालकुआँं कोतवाली में कोतवाल डी0 आर0 वर्मा द्वारा झंडारोहण किया गया। इस अवसर पर मौजूद कोतवाली के समस्त स्टाफ ने देशहित में कार्य करने की शपथ ली।

यह भी पढ़ें 👉  यहां धड़ल्ले से अवैध खनन है जारी, जिम्मेदारों की अनदेखी पड़ रही नियम कानूनों पर भारी, देखिए विडिओ...

नगर पंचायत कार्यालय लालकुआँं में अध्यक्ष लालचंद्र सिंह द्वारा ध्वजारोहण किया गया इस अवसर पर नगर पंचायत सदस्य व स्टाफ समेत क्षेत्र के कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

वहीं प्रेस क्लब में अध्यक्ष बी0 सी0 भट्ट, मीडिया हाउस में पूर्व चेयरमैन पवन चौहान, राजकीय इंटर कालेज में प्रधानाचार्य, होली ट्रिनिटी पब्लिक स्कूल में प्रधानाचार्य रितु चौधरी ने ध्वजारोहण किया।