रूद्रपुर विधायक और मेयर समेत भाजपा के दस नेताओं ने किया में न्यायालय में आत्मसमर्पण, मिल गई जमानत
रूद्रपुर विधायक और मेयर समेत भाजपा के दस नेताओं ने किया में न्यायालय में आत्मसमर्पण, मिल गई जमानत
रुद्रपुर। रूद्रपुर से भाजपा के विधायक शिव अरोरा, मेयर रामपाल सिंह, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री सुरेश परिहार समेत भारतीय जनता पार्टी के दस नेता शुक्रवार को न्यायालय में पेश हुए। इस दौरान उनके चेहरे पर तनाव साफ दिखाई दे रहा था। लेकिन फैसला आते ही सभी के चेहरे खिल उठे।
पूरा मामला बीते विधानसभा चुनाव से जुड़ा हुआ है। न्यायालय में आत्मसमर्पण करने वाले नेताओं पर आरोप था कि उन्होंने कोविड प्रोटोकोल का उल्लंघन करने के साथ ही आदर्श आचार संहिता की भी धज्जियां उड़ाई। यह वर्तमान भाजपा विधायक और उस समय प्रत्याशी शिव अरोरा के 22 जनवरी 2022 को नामांकन के दौरान हुआ। कोविड प्रोटोकॉल को इन नेताओं ने तोड़ा और परिसर में 5 लोगों से ज्यादा नामांकन में दाखिल हुए। ऐसे में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन भी हुआ।
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए शिव अरोरा के अलावा मेयर रामपाल सिंह, पूर्व दर्जा राज मंत्री सुरेश परिहार, मंडी अध्यक्ष केके दास, वरिष्ठ भाजपा नेता भारत भूषण चुघ, विकास शर्मा, हरीश भट्ट, राजकुमार शाह और देवभूमि व्यापार मंडल के अध्यक्ष गुरमीत सिंह को नामजद किया गया था।
आपदा प्रबंधन अधिनियम लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम और आदर्श चुनाव आचार संहिता अधिनियम के तहत सभी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई। आज सभी नेताओं ने वरिष्ठ अधिवक्ता और जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष दिवाकर पांडे की मौजूदगी में कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। अधिवक्ता दिवाकर पांडे ने कोर्ट के सामने जमानत के लिए तमाम तर्क रखे इसके बाद सीजेएम न्यायालय ने सभी नेताओं को 15-15 हजार के मुचलके पर जमानत दे दी। फैसला आने के साथ ही नेताओं के चेहरे खिले उठे। वहीं बताया जा रहा है कि विधायक शिव अरोरा समेत सभी नेता ऐसे थे, जो पहली बार न्यायालय में पेश हुए।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें