किच्छा में अवैध उपखनिज पर तहसीलदार ने की कार्यवाही, 5 अवैध डम्पर किए सीज

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

किच्छा में अवैध उपखनिज पर तहसीलदार ने की कार्यवाही, 5 अवैध डम्पर किए सीज

किच्छा। यहां किच्छा विधानसभा क्षेत्र में पट्टे की आड़ में अवैध तरीके से खनन के धंधे में शामिल तथा वाहन ओवरलोडिंग पर किच्छा तहसीलदार गिरीश चन्द्र त्रिपाठी द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है। हल्द्वानी-किच्छा रोड पर बेनी मजार के पास से 5 डम्पर को पकड़ा कर सीज किया है।
किच्छा में लोडर और पोकलैंड मशीनों से बड़े पैमाने पर अवैध खनन को लेकर प्रशासन को लगातार शिकायतें मिल रही थीं। जिसके बाद प्रशासन ने इस मामले को गम्भीरता से लेकर कार्यवाही करते हुए 5 डम्परों को मौके से पकड़ लिया।
वहीं तहसीलदार गिरीश चन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि अवैध खनन को किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। साथ ही ओवरलोडिंग वाहनों के खिलाफ भी अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों से तहसील प्रशासन को अवैध खनन की शिकायतें मिल रही थीं। जिस पर उन्होंने कार्रवाई करते हुए दो ओवरलोड डंपरों को भी पकड़कर उप जिलाधिकारी कार्यालय किच्छा परिसर में लाकर खड़ा कर दिया है।
बताते चलें कि किच्छा विधानसभा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध रूप से उपखनिज और मिट्टी का धंधा लगातार जारी है। किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ इस मामले को खासे मुखर हैं। लेकिन स्थानीय प्रशासन लापरवाही बरतता दिखाई दे रहा है।