यातायात व्यवस्था का जायजा लेने निकले एसएसपी, लापरवाह पुलिसकर्मी को किया सस्पेंड

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

फोटो- एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा

यातायात व्यवस्था का जायजा लेने निकले एसएसपी, लापरवाह पुलिसकर्मी को किया सस्पेंड

नैनीताल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने अचानक यातायात व्यवस्था का जायजा किया। इस दौरान उन्होंने तल्लीताल डॉट पर ट्रैफिक जाम की स्थिति का निरीक्षण करते समय ड्यूटी पर तैनात चीता मोबाइल के कांस्टेबल अनूप सिंह को यातायात व्यवस्था संभालने के बजाए मोटरसाइकिल पर बैठकर मोबाइल पर बात करते हुए पाया। इस लापरवाही के चलते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कांस्टेबल अनूप सिंह को तत्काल सस्पेंड करने के आदेश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  तीसरी आंख ने खोला राज, दो शातिर चोर माल सहित गिरफ्तार

वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने तल्लीताल थाना प्रभारी समेत सभी राजपत्रित अधिकारियों को यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने और अपने अधीनस्थ कर्मचारियों की ड्यूटी पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ड्यूटी में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।