हल्द्वानी गोलीकांड का मुख्य आरोपी सुमित गिरफ्तार, हत्या के प्रयास समेत 16 आपराधिक मुकदमें हैं दर्ज



हल्द्वानी गोलीकांड का मुख्य आरोपी सुमित गिरफ्तार, हत्या के प्रयास समेत 16 आपराधिक मुकदमें हैं दर्ज

हल्द्वानी। हल्द्वानी के भोटिया पड़ाव क्षेत्र में हुए गोलीकांड के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने घटना के 12 घंटे के भीतर आरोपी को मुखानी थाना क्षेत्र के बसानी क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में पता चला कि यह गोलीकांड राजनीतिक रंजिश के चलते किया गया। आरोपी के कब्जे से एक तमंचा व एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है।
पूछताछ में पता चला है कि आरोपी सुमित बिष्ट उर्फ बाली की पत्नी के पिछले चुनाव में हार गई थी। तब से ही सुमित बिष्ट, हनी प्रजापति से रंजिश रखने लगा था। 9 मार्च की शाम जब हनी जजी के पास स्थित अपनी दुकान में बैठा चैंपियंस ट्राफी का फाइनल मैच देख रहा था। उसी समय सुमित उसकी दुकान में आया और मामूली कहा-सुनी के बाद उसने हनी के सिर पर गोली चला दी। घटना के बाद एसपी सिटी हल्द्वानी, सीओ सिटी और प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। तब तक हनी के परिजन उसे निजी चिकित्सालय ले जा चुके थे।
वहीं जांच के दौरान पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, स्थानीय लोगों से पूछताछ करने के साथ ही मुखबिरों को सक्रिय किया और कई घंटों की मशक्कत के बाद आरोपी की लोकेशन ट्रेस कर उसे बसानी क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि बैलेजली लॉज निवासी आरोपी सुमित बिष्ट उर्फ बाली कुख्यात अपराधी है। उसके खिलाफ पहले भी हत्या के प्रयास, बलवा, छेड़छाड़ और मारपीट समेत 16 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने उसके खिलाफ समय-समय पर गुंडा एक्ट के तहत भी कार्रवाई की है। वहीं गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक अवैध तमंचा, एक जिंदा कारतूस और वाहन UK04AL5092 बरामद किया है। उन्होंने इस सफलता के लिए पुलिस टीम को 2500 रुपये का इनाम देने का ऐलान किया है।
पुलिस टीम में हल्द्वानी कोतवाली प्रभारी राजेश यादव, एसएसआई रोहताश सिंह सागर, एसओजी प्रभारी संजीत राठौड़, एसआई दिनेश जोशी, नरेन्द्र कुमार, हेड कांस्टेबल विक्रम सिंह, कैलाश आर्या, कांस्टेबल तारा सिंह व पुलिस की सर्विलांस टीम शामिल रही।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें