नंधौर नदी में अचानक पानी बढ़ा, खनन कारोबारियों में मचा हड़कंप



नंधौर नदी में अचानक पानी बढ़ा, खनन कारोबारियों में मचा हड़कंप
उत्तराखंड के पहाड़ों पर हो रही मूसलाधार बारिश का असर तराई क्षेत्रों में भी देखने को मिला है। शुक्रवार रात लालकुआं विधानसभा क्षेत्र की नंधौर नदी में अचानक पानी का स्तर तेजी से बढ़ गया, जिससे खनन कारोबारियों में हड़कंप मच गया।नंधौर नदी में बारिश का पानी तेज बहाव के साथ अचानक आया, जिससे खनन कार्य में लगे मजदूर कुछ समझ पाते, तब तक पानी ने विकराल रूप ले लिया। जान बचाने के लिए मजदूरों और ट्रक चालकों को अपने वाहन नदी में ही छोड़कर भागना पड़ा। गनीमत रही कि सभी समय रहते नदी किनारे सुरक्षित स्थानों पर पहुंच गए और किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नदी में आए तेज बहाव के चलते खनन कार्य में लगे कई डंपर पानी में बह गए, वहीं कुछ ट्रक नदी में डूब गए। हालांकि वाहन चालकों और मजदूरों ने सूझबूझ दिखाते हुए भागकर अपनी-अपनी जान बचाई, जिससे एक बड़ी घटना टल गई। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय प्रशासन और खनन विभाग की टीम नुकसान का आंकलन किया। अचानक आए बारिश के पानी के कारण लाखों रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें