ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी हल्द्वानी में 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का सफल आयोजन



ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी हल्द्वानी में 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का सफल आयोजन

हल्द्वानी, उत्तराखंड। 21 जून, 2025 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एयर एनसीसी ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी (जीईएचयू) हल्द्वानी ने एक सफल योग सत्र का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में जीईएचयू हल्द्वानी, एमबीपीजी हल्द्वानी, जीआईसी मोतीनगर, जीआईसी बिंदुखेड़ा, व्हाइटहॉल स्कूल, एवरग्रीन स्कूल और डॉन बॉस्को स्कूल के एनसीसी कैडेट्स ने भाग लिया।

सत्र का संचालन योगाचार्य हेमंत जोशी ने किया, जिन्होंने प्रतिभागियों को स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित किया। ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी हल्द्वानी के निदेशक डॉ. एम.सी. लोहानी ने भी योग के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किए। यह आयोजन छात्रों के समग्र विकास और समाज में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने की जीईएचयू की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें