जीईएचयू हल्द्वानी में एफआईईडी आईआईएम काशीपुर के सौजन्य से सफल बूटकैंप का आयोजन

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

जीईएचयू हल्द्वानी में एफआईईडी आईआईएम काशीपुर के सौजन्य से सफल बूटकैंप का आयोजन

हल्द्वानी। ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी (जीईएचयू) हल्द्वानी ने आज एफआईईडी (फाउंडेशन फॉर इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट) आईआईएम काशीपुर के तत्वावधान में एक उल्लेखनीय बूटकैंप की मेजबानी की। इस कार्यक्रम में आईआईएम काशीपुर, उद्योग निदेशालय और जिला उद्योग केंद्र के प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे, जिन्होंने उद्यमियों और छात्रों का उत्साहवर्धन किया।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं के प्रमुख किराना व्यवसाई का हृदय गति रुकने से आकस्मिक निधन, क्षेत्र में शोक की लहर

आज के सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में महिला उद्यमिता विकास परिषद की अध्यक्ष श्रीमती रेणु अधिकारी, जीएम डिस्ट्रिक्ट इंडस्ट्रीज सेंटर श्रीमती पल्लवी गुप्ता और उद्योग निदेशालय के संयुक्त निदेशक श्री दीपक मुरारी मौजूद रहे। आईआईएम काशीपुर की प्रतिष्ठित प्रोफेसर श्रीमती मृदुल माहेश्वरी ने भी अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई।

बूटकैंप में ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, हल्द्वानी और आम्रपाली के छात्रों के साथ-साथ स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) से संबंधित विभिन्न क्षेत्रों के 17 व्यावसायिक विचारों को प्रस्तुत किया गया। उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने इन विचारों की गहन सराहना की। यह कार्यक्रम युवा और महत्वाकांक्षी उद्यमियों को अपने अभिनव विचारों को प्रदर्शित करने के लिए एक उत्कृष्ट मंच प्रदान करने में सफल रहा।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर : बनभूलपुरा हिंसा में हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, नीरज भाकुनी का तबादला एवं एसआईटी जांच के आदेश

कार्यक्रम के अंत में, ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, हल्द्वानी के निदेशक डॉ. एम.सी. लोहानी ने अतिथि वक्ताओं और प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया। उन्होंने इस तरह के प्रेरक और ज्ञानवर्धक आयोजनों के लिए एफआईईडी आईआईएम काशीपुर के साथ निरंतर सहयोग की इच्छा व्यक्त की। यह बूटकैंप निश्चित रूप से क्षेत्र में उद्यमिता को बढ़ावा देने में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।