कामयाबी : लालकुआं पुलिस ने शातिर अपराधी को धरदबोचा, 16.8 ग्राम स्मैक बरामद

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

कामयाबी : लालकुआं पुलिस ने शातिर नशा तस्कर को धरदबोचा, 16.8 ग्राम स्मैक बरामदा

लालकुआं। यहां कोतवाली पुलिस ने एक शातिर नशा तस्कर को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। इस शातिर अपराधी के पास से 16.8 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। पकड़े गये अभियुक्त के विरूद्ध पूर्व में भी कई आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं।
कोतवाली लालकुआं में मामले का खुलासा करते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी लालकुआं श्रीमती संगीता ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भट्ट द्वारा लक्ष्य नशा मुक्त नैनीताल बनाने हेतु मादक पदार्थों की बिक्री करने वाले तस्करों के विरुद्ध अपने-अपने थाना क्षेत्रों में लगातार चेकिंग अभियान चलाकर अवैध तस्करी करने वालों की धरपकड़ करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों एवं चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया है।
इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं डी० आर० वर्मा के नेतृत्व में थाना स्तर पर गठित एडीटीएफ की पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान अभियुक्त सुन्दर सिंह उर्फ देवा पुत्र शेर सिंह बिष्ट निवासी शास्त्रीनगर द्वितीय बिन्दुखत्ता लालकुआं जनपद नैनीताल उम्र 25 वर्ष के कब्जे से एक प्लास्टिक की पन्नी के अन्दर एक सफेद कागज सहित स्मैक का वजन 16.8 ग्राम अवैध स्मैक बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि पकड़े गये अभियुक्त पर पूर्व में भी कई मुकदमें दर्ज हैं। अभियुक्त के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर उसे न्यायालय में भेजा गया है। श्रीमती संगीता ने कहा कि पुलिस के उच्च अधिकारियों के निर्देश पर जनपद नैनीताल पुलिस का मादक पदार्थों की बिक्री करने वालों के विरूद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा।
उक्त शातिर अपराधी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक वंदना चौहान, कॉन्स्टेबल आनंदपुरी, चंद्रशेखर, सुरेश प्रसाद, तरुण मेहता व महिला कॉन्स्टेबल गीता कंबोज शामिल थे।