बॉयोटेक में इंटर्नशिप से निखारे जाएंगे छात्र-छात्राएं, प्रशिक्षणार्थियों को कुलपति ने बतायीं शोध की मूल बारीकियां
बॉयोटेक में इंटर्नशिप से निखारे जाएंगे छात्र-छात्राएं, प्रशिक्षणार्थियों को कुलपति ने बतायीं शोध की मूल बारीकियां
इंटर्नशिप के जरिए स्वरोजगार के लिए सक्षम बन सकेंगे युवा : कुलपति डॉ0 मनमोहन सिंह चौहान
पंतनगर। जैव प्रौद्योगिकी में युवाओं के लिए अपार संभावनाएं हैं, युवा पहले लक्ष्य निर्धारित करें और उसके लिए निरंतर प्रयास करे तो सफलता जरूर मिलेगी, यह बात पंत विवि के कुलपति डॉ0 मनमोहन सिंह चौहान नें उत्तराखंड जैव प्रौद्योगिकी परिषद (बायोटेक विभाग) हल्दी पंतनगर में अभिविन्यास कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए छात्र-छात्राओं से कही। उन्होंने कहा कि हर विज्ञान की अपनी अलग-अलग महत्ता है, जिस भी विषय पर कार्य करें उसमे विशेषज्ञता हासिल करें। उन्होंने युवाओं को सामान्य से अलग सोचने और समस्या के निवारण के लिए शोध कार्य करने का आह्वान किया।
बता दें कि बायोटेक्नोलॉजी में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और शोध को सुनिश्चित करने के लिए जैव प्रौद्योगिकी परिषद (बॉयोटेक) नें व्यापक स्वरूप तैयार किया है, जो परिषद में एक, तीन और छह माह के लिए संचालित हो रही है। निदेशक डॉ0 संजय कुमार के निगरानी में संचालित इस कार्यक्रम में एक तरफ जहां छात्र-छात्राएं पर्यावरणीय जैवप्रौद्योगिकी, पादप ऊत्तक संवर्धन, मृदारहित खेती और आण्विक जीवविज्ञान के क्षेत्र में विशेषज्ञता हासिल कर सक्षम बनेंगे वहीं उनको स्वरोजगार और उद्यमिता विकास की समस्त बारीकियों की जानकारी दी जाएगी। परिषद में इनको प्लांट टिश्यू कल्चर, हाइड्रोपोनिक तकनीकी, मृदारहित खेती, आण्विक जीवविज्ञान, जल गुणवत्ता एवं माइक्रोबियल जैवविविधता जांच, मेटाजीनोमिक्स इत्यादि की नवीन शोध व तकनीकों की जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा इनको शोध प्रबंध और शोध-पत्र बनाना भी सिखाया जाएगा। परिषद के संस्तुति के उपरांत ही इन छात्र-छात्राओं को विश्वविद्यालय डिग्रियां प्रदान करेगी।
निदेशक डॉ0 संजय कुमार नें बताया कि परिषद में प्रदेश के अलावा देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों के स्नातक और परास्नातक के पच्चीस चयनित छात्र-छात्राएं इस प्रशिक्षण में भाग ले रहे हैं। प्रशिक्षण उपरांत छात्र-छात्राएं सीधे अपना स्वरोजगार शुरू कर सकेंगे या निजी फर्मों में आसानी से नौकरियां पा सकेंगे। कुलपति नें यहाँ रुद्राक्ष का पेड़ लगाया और प्रयोगशालाओं का भ्रमण किया। इस दौरान वैज्ञानिक डॉ0 मणिन्द्र मोहन, डॉ0 कंचन कार्की, डॉ0 सुमित पुरोहित, डॉ0 भास्कर तिवारी सहित परिषद के समस्त कार्मिक उपस्थित रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें