सड़क पर घूमते लावारिस पशुओं के मालिकों की पहचान कर उनक खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए : जिलाधिकारी नैनीताल

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

सड़क पर घूमते लावारिस पशुओं के मालिकों की पहचान कर उनक खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए : जिलाधिकारी नैनीताल

नैनीताल। नैनीताल की जिलाधिकारी वंदना ने जनपद के विभिन्न शहरों में सड़क पर लावारिस घूमते पशुओं के टैग से पशु स्वामी की पहचान कर उनके विरूद्ध अधिनियम के तहत वैधानिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
जिलाधिकारी वंदना ने बीते रोज पशु क्रूरता निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता के दौरान इस मामले पर सख्ती से कार्रवाई करने के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने सभी उपजिलाधिकारी को भी निर्देश दिए कि वे अपने अपने क्षेत्रों में अच्छा काम कर रहे गो सदन का पशु कल्याण बोर्ड में पंजीकरण कराएं और इसकी सूची जिलाधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराएं ताकि उन्हें पंजीकरण के पश्चात जरूरी सहायता और अनुदान दिलाया जा सके।
जिलाधिकारी ने पशु पालन विभाग, नगर निकाय, राजस्व विभाग, जिला पंचायत और पुलिस प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि वे अगले दो दिनों तक वृहद अभियान चलाकर सड़कों के किनारे घूम रहे लावारिस पशुओं को पकड़ कर गोशालाओं में भेजना सुनिश्चित करें। कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति पशुओं को किसी भी प्रकार से नुकसान पहुंचा रहा हो तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाए।

यह भी पढ़ें 👉  यहां गूगल मैप के सहारे चल रही कार अधूरे पुल पर जा चढ़ी, नीचे गिरकर कार सवार तीन लोगों की दर्दनाक मौत