हल्द्वानी शहर में पोलों पर लगी स्ट्रीट लाईटें चोरी, पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच की शुरू

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी शहर में पोलों पर लगी स्ट्रीट लाईटें चोरी, पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच की शुरू

हल्द्वानी। हल्द्वानी शहर को रोशन करने के लिए पोलों पर लगाई गई स्ट्रीट लाइटें अचानक गायब हो रही हैं। मुखानी थाना क्षेत्र में तमाम पोलों से 50 स्ट्रीट लाइट गायब होने से नगर निगम प्रशासन में हड़कंप मच गया है। इस मामले में हल्द्वानी नगर निगम और स्ट्रीट लाइट संचालन करने वाली कंपनी ने पुलिस में मामला दर्ज कराया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में खुलेगा हाईटेक इंस्टीट्यूट, कैंसर के मरीजों को अब राजधानी दिल्ली या अन्य महानगरों की दौड़ से मिलेगी राहत

हल्द्वानी नगर निगम के प्रकाश निरीक्षक डूंगर सिंह परमान और ईईएसएल सहायक दीपक जोशी ने संयुक्त रूप से मुखानी थाने में तहरीर दी है। इसमें कहा गया है कि 19, 20 व 21 दिसंबर को नगर निगम व ईईएसएल ने शहर में स्ट्रीट लाइटों को लेकर संयुक्त निरीक्षण किया। वार्ड नंबर 37 से वार्ड नंबर 54 तक अधिकांश जगह स्ट्रीट लाइटें गायब मिलीं। कुल 50 स्ट्रीट लाइटें कम पाई गई हैं। इसकी सूचना निगम के उच्च अधिकारियों को भी दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल दुग्ध संघ में हुआ हरीश चंद्र आर्या के सेवानिवृत्ति पर समारोह का आयोजन

वहीं मुखानी थानाध्यक्ष विजय मेहता के बताया कि तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है। वार्डों में लगे सीसीटीवी की फुटेज जांचकर चोरों की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल जिला प्रशासन ने आपदा के दौरान प्रभावी राहत और बचाव कार्य हेतु काठगोदाम, रामनगर, चोरगलिया और लालकुआं क्षेत्रों में किया मॉक ड्रिल का आयोजन

बता दें कि पिछले दिनों लोगों ने जिलाधिकारी से वार्डों में स्ट्रीट लाइट नहीं जलने की शिकायत की थी। जिसके बाद नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा वार्डों का निरीक्षण कर स्ट्रीट लाइट ठीक करने की कार्रवाई शुरू की गई थी। इस दौरान कई वार्डों से एलईडी लाइट विद्युत पोलों से गायब पाई गयीं।