थाने में ट्रैप हो गया सिपाही, विजिलेंस ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

थाने में ट्रैप हो गया सिपाही, विजिलेंस ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार

हरिद्वार। जनपद हरिद्वार पुलिस महकमें के एक सिपाही ने खाकी को शर्मसार करने का काम किया है। यहां एक सिपाही को देहरादून से आई विजिलेंस की टीम ने पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। जिसके बाद विभाग में हड़कंप मच गया है।
जानकारी के अनुसार हरिद्वार के कनखल थाने में तैनात एक सिपाही को देहरादून से आई विजिलेंस की टीम ने पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। विजिलेंस की टीम सिपाही से पूछताछ की गई। सिपाही की गिरफ्तारी की खबर से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।
वहीं एसपी विजिलेंस रेनू लोहानी ने बताया कि कनखल थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच विवाद हो गया था। जिसमें सात लोगों के खिलाफ क्रॉस मुकदमा दर्ज किया गया था। दोनों पक्षों के दो लोगों से सिपाही पप्पू कश्यप ने पैसे ले लिए थे। जबकि पांच लोगों से पांच हजार रुपये की मांग की थी।
इस मामले में विजिलेंस के पास शिकायत पहुंची। शिकायत के बाद विजिलेंस की टीम ने जांच की तो मामला सही पाया गया। जिसके बाद रविवार को टीम ने सिपाही को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।
पीड़ित से पांच हजार रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में विजिलेंस ने कनखल थाने के रिश्वत लेते हुए सिपाही गिरफ्तार लिया। पीड़ित राजू का आरोप है कि पांच हजार रुपये पहले चौकी प्रभारी के नाम के लिए जबरन लिए थे बाकी पांच हजार और मांग रहा था। इसके बाद विजिलेंस ने जाल बिछाकर उसे पकड़ लिया।
जानकारी के अनुसार जगजीतपुर निवासी राजू सिंह ने विजिलेंस को बताया कि उसके परिजनों के खिलाफ 27 मई 2023 को तुषार पुत्र वीरेन्द्र सिंह निवासी पीठ बाजार जगजीतपुर थाना कनखल ने घर में घुसकर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया था। उन्होंने भी दूसरे पक्ष के खिलाफ क्रॉस मुकदमा दर्ज करा दिया था।