नशे के खिलाफ एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता, 6 लाख रुपये की चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

नशे के खिलाफ एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता, 6 लाख रुपये की चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार

देहरादून। ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स को एक बड़ी सफलता मिली है। उधमसिंह नगर जनपद के बाजपुर थाना क्षेत्र में एसटीएफ की एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स कुमाऊं यूनिट ने 01 किलो 260 ग्राम चरस के साथ एक अंतर्राज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया। जब्त की गई चरस की कीमत लगभग छह लाख रुपये बताई जा रही है।

एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत भुल्लर के निर्देशन में एंटी नार्कोटिक्स यूनिट द्वारा यह कार्रवाई स्थानीय पुलिस के सहयोग से की गई। टीम ने बाजपुर के दोराहा रोड पर चरस तस्कर जयनाथ (25) पुत्र मिलाकसेन, निवासी ग्राम सरकड़ी पोस्ट ऑफिस सैद नगर जिला रामपुर (यूपी) को गिरफ्तार किया। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह यह चरस बाजपुर के मोहाली गांव से लाया था और प्रयागराज कुंभ मेले में बेचने के लिए ले जा रहा था।

यह भी पढ़ें 👉  तीसरी आंख ने खोला राज, दो शातिर चोर माल सहित गिरफ्तार

अभियुक्त ने बताया कि बाजपुर में चरस सस्ते दामों में उपलब्ध होती है, जिसे वह यूपी के विभिन्न इलाकों में ऊंचे दामों पर बेचता है। पुलिस के मुताबिक अभियुक्त का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। पूछताछ में अन्य तस्करों के नाम भी सामने आए हैं, जिन पर जल्द कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी ने जनपद उधमसिंह नगर में अवैध खनन, वन सम्पदा एवं परिवहन पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगाने के दिए सख्त निर्देश

एसटीएफ के अनुसार, पिछले साल 2024 में एंटी नार्कोटिक्स यूनिट ने कुल 62 तस्करों को गिरफ्तार किया था। इस दौरान 7.225 किलोग्राम स्मैक, 24 किलो 458 ग्राम चरस, 5.322 किलोग्राम अफीम, 300 किलो डोडा पोस्त, 77 किलो 350 ग्राम गांजा, 1600 नशीले इंजेक्शन और 7 ग्राम एमडी जैसे मादक पदार्थ बरामद किए गए। इनकी कुल कीमत करीब 23.25 करोड़ रुपये थी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ ने जनता से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहें। नशा तस्करी की जानकारी तुरंत पुलिस या एसटीएफ को दें। संपर्क के लिए नंबर 0135-2656202 और 9412029536 जारी किए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  कर्ज़ चुकाने में असफल रहे पांच बेटियों के पिता ने फांसी लगाकर दे दी जान, परिवार में मचा कोहराम

इस कार्रवाई में निरीक्षक पावन स्वरुप के नेतृत्व में एसआई विपिन चंद्र जोशी, एसआई विनोद चंद्र जोशी, एएसआई जगवीर शरण, एचसी मनमोहन सिंह, आरक्षी वीरेंद्र चौहान, इसरार अहमद और मोहित जोशी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। थाना बाजपुर पुलिस टीम से एसआई रमेश चंद्र बेलबाल, आरक्षी नरेंद्र सिंह और गिरीजा शंकर भी शामिल रहे।