एसटीएफ और एसओजी की टीम को मिली बड़ी कामयाबी, हाथी के दो दांतों के साथ अंतरराज्यीय वन्य जीव तस्कर गिरफ्तार

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

एसटीएफ और एसओजी की टीम को मिली बड़ी कामयाबी, हाथी के दो दांतों के साथ अंतरराज्यीय वन्य जीव तस्कर गिरफ्तार

हल्द्वनी। तराई पूर्वी वन प्रभाग की एसओजी तथा कुमाऊं मंडल पुलिस की एसटीएफ की टीम ने संयुक्त रूप से अभियान चला कर एक अंतराज्यीय हाथी दांत तस्कर को हाथी के दो दांतों के साथ रंगे हाथ जंगल से दबोचने में सफलता प्राप्त की है। वन विभाग एवं पुलिस की टीम ने उक्त तस्कर के खिलाफ अभियोग पंजीकृत करते हुए मामले में तफ्तीश शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार तराई पूर्वी वन विभाग हल्द्वानी के एसओजी प्रभारी नवीन सिंह रैक्वाल और एसटीएफ कुमाऊं के निरीक्षक पावन स्वरूप, उप निरीक्षक विनोद जोशी तथा विपिन जोशी की टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि बनबसा-चकरपुर मार्ग में एक वन्य जीव तस्कर कोई बड़ी घटना करके भागने वाला है। इसके बाद दोनों विभागों की संयुक्त टीम ने सामंजस्य के साथ सुरागरसी करते हुए अपना जाल बिछाया तथा चकरपुर बनबसा मार्ग पर स्टाफ सेंटर के पास मोटरसाइकिल खड़ी कर किसी का इंतजार कर रहे संदिग्ध व्यक्ति को दबोच कर उसकी तलाशी ली तो मोटरसाइकिल संख्या यूके 06 वाई 83 47 में सवार के पास हाथी के दांत दिखने वाली जैसी संदिग्ध वस्तु बरामद हो गई, सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम उत्तम सिंह पुत्र मदन सिंह निवासी ग्राम नोंगवां नाथ थाना खटीमा जिला उधमसिंह नगर बताया। साथ ही कहा कि उसे बरसात के समय उक्त हाथी दांत जंगल में पड़े मिले थे। एसओजी और एसटीएफ की टीम ने आरोपी के विरुद्ध भारतीय वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की विभिन्न संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए उक्त आरोपी को खटीमा रेंज के सुपुर्द कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में खुलेगा हाईटेक इंस्टीट्यूट, कैंसर के मरीजों को अब राजधानी दिल्ली या अन्य महानगरों की दौड़ से मिलेगी राहत

एसटीएफ कुमाऊं के उप निरीक्षक विपिन जोशी के अनुसार आरोपी अंतराज्यीय वन्य जीव तस्कर है। एसटीएफ को उसके द्वारा लंबे समय से नेपाल, उत्तर प्रदेश और भारत के सीमावर्ती क्षेत्रों में वन्य जीव के अंगों की तस्करी करने के इनपुट मिल रहे थे तथा लंबे समय से वह उक्त तस्कर की तलाश में जुटे हुए थे और आज सफलता हाथ लग गई।

यह भी पढ़ें 👉  ट्रेन से सफर करने वालों के लिए है ये खबर, रेलवे से जुड़े इन नियमों में आज से हुआ बदलाव

तराई पूर्वी वन प्रभाग के एसओजी प्रभारी नवीन सिंह रैक्वाल ने बताया कि पकड़े गए वन्य जीव तस्कर से गहन पूछताछ चल रही है। प्रथम दृष्टिया पकड़े गए दो हाथी दांत मादा हाथी के लग रहे हैं। जिसकी उम्र लगभग 10 से 15 वर्ष के बीच हो सकती है। उन्होंने बताया कि फिलहाल जांच टीम आरोपी से यह पूछताछ करने में भी जुटी हुई है कि कहीं उसने हाथी की हत्या करके दांत हासिल तो नहीं किए, इसकी पुलिस और वन विभाग द्वारा जांच की जा रही है। साथ ही उसका मोबाइल और मोटरसाइकिल भी जप्त कर लिए गए हैं।