तीन दिन में हो घटनाओं का खुलासा, अपराधों पर नियंत्रण के लिए राज्य सरकार सख्त : मुख्यमंत्री धामी

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

तीन दिन में हो घटनाओं का खुलासा, अपराधों पर नियंत्रण के लिए राज्य सरकार सख्त : मुख्यमंत्री धामी

देहरादून। राज्य में कानून व्यवस्था के संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सख्त निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों हुई कतिपय घटनाओं का जल्द से जल्द खुलासा किया जाए।

अपराधों पर नियंत्रण के लिए राज्य सरकार सख्त रवैये को देखते हुए पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड अशोक कुमार ने उधमसिंह नगर के काशीपुर में खनन कारोबारी की हत्या, डोईवाला में हुई डकैती और जनपद हरिद्वार में पुलिसकर्मियों पर हुई फायरिंग के खुलासे हेतु 03 दिन का अल्टीमेटम दिया है। उन्होंने कहा है कि 03 दिन में उक्त घटनाओं का खुलासा न होने पर संबंधित थाना प्रभारी एवं क्षेत्राधिकारी को हटाया जाएगा। साथ ही उन्होंने बताया कि संबंधित जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को भी उपरोक्त घटनाओं के जल्द खुलासे न होने पर अपराध नियंत्रण में नाकाम माना जाएगा।