एसएसपी ने आदेश कक्ष से नदारद एसआई को किया निलंबित

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

एसएसपी ने आदेश कक्ष से नदारद एसआई को किया निलंबित

हल्द्वानी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने बहुउद्देशीय भवन में कोतवाली हल्द्वानी के विवेचकों का आदेश कक्ष लिया। जिसमें उन्होंने विवेचनाधिकारियों को आवंटित विवेचनाओं से जुड़े सभी लीगल पहलुओं तथा विवेचना की अध्यावधिक स्थिति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने विवेचकों से पंजीकृत मामलों में निष्पक्ष विवेचना करने के आदेश दिए। उन्होंने इस मामले में सभी के साथ समान दृष्टिकोण अपनाने की हिदायत दी।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर : सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की खनन मामले में उड़ रही धज्जियां, हाईकोर्ट व वन पर्यावरण मंत्रालय के आदेश भी किए दरकिनार

वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आदेश कक्ष में अनुपस्थित रहने पर एसआई सुशील जोशी को निलंबित कर दिया। उन्होंने कहा कि अनुशासनाहीनता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं जाएगी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने वांछित चल रहे अभियुक्तों की गिरफ्तार के लिए टीम गठित कर उनकी धर पकड़ करने के भी निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने मातहतों को क्वालिटी विवेचना में फोकस करने को कहा ताकि आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने में आसानी हो सके। उन्होंने 420 मामलों में कोताही नहीं बरतने की हिदायत भी दी। खाता संबंधी मामलों में संलिप्तता होने पर वेरीफाई करने वाले बैंकों के खिलाफ भी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसके अलावा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने क्रॉस एफआईआर वाले प्रकरण में घटनाक्रमानुसार न्यायालय में रिपोर्ट प्रेषित करने की बात कही।

यह भी पढ़ें 👉  निकाय चुनाव में देरी को लेकर कांग्रेस ने भाजपा को घेरा, कहा हार के डर से सरकार टाल रही चुनाव

बैठक में सीओ नितिन लोहनी, प्रभारी निरीक्षक उमेश कुमार मलिक, प्रभारी निरीक्षक दिनेश सिंह फर्त्याल, प्रभारी निरीक्षक डीआर वर्मा, एसओ बनभूलपुरा नीरज भाकुनी, मुखानी पंकज जोशी समेत कई विवेचक मौजूद रहे।