होली पर्व को लेकर एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने अधिकारियों और कर्मचारियों को दिए अधिक सतर्कता बरतने के निर्देश



होली पर्व को लेकर एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने अधिकारियों और कर्मचारियों को दिए अधिक सतर्कता बरतने के निर्देश

हल्द्वानी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद मीणा ने पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को होली पर्व के दृष्टिगत अतिरिक्त सतर्कता बरतने के दिए निर्देश बैठक के दौरान जारी किए। बैठक में लम्बित विवेचनाओं पर विवेचकों को फटकार, के साथ डायल 112 पर प्राप्त शिकायतों पर रिस्पांस टाईम और बेहतर करने के भी उन्होंने निर्देश दिए।
यहां आयोजित अपराध गोष्ठी में श्री मीणा ने आगामी पर्वों के दृष्टिगत सोशल मीडिया के माध्यम से सामाजिक सौहार्द और कानून व्यवस्था प्रभावित करने वालों पर कड़ी कार्यवाही करने के लिए उन्होंने निर्देश दिए। साथी ही भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों को चिन्हित कर अभिभावकों के विरुद्ध भी कार्यवाही करने के उन्होंने निर्देश दिये।
गोष्ठी में, सार्वजनिक स्थानों, होटल ढ़ाबों, पार्कों, स्कूल कॉलेजों के आस पास लगातार सघन चैकिंग अभियान चलाकर अमामाजिक तत्वों पर कार्यवाही करने के साथ ही वांछित और पुरस्कार घोषित अपराधियों को गिरफ्तार करने को भी कहा है।
गोष्ठी में श्री मीणा ने विवेचकों द्वारा की जा रही विवेचनाओं की समीक्षा करते हुए लम्बित विवेचना हेतु विवेचना करने वाले अधिकारियों की फटकार भी लगाई।वर्ष 2023 की सभी लम्बित विवेचनाओं के निस्तारण 10 दिवस के भीतर करने, वर्ष 2024 की विवेचनाओं एक्सीडेंट/महिला सम्बन्धित/बलवा/एन0डी0पी0एस0 की विवेचनाओं को 06 माह के भीतर निस्तारित करने, एवं सम्पत्ति जब्ती की कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए। साथ ही एन0डी0पी0एस0 मामलों में अभियुक्त साक्ष्यों के आधार पर नियमानुसार कार्यवाही करने, पुलिसिंग के मामले में बेहतर प्रदर्शन करने, नशा तस्करों की चेन तोड़ने हेतु थाना/चौकी पुलिस के अलावा एस0ओजी0 तथा एएनटीएफ बरते अतिरिक्त सतर्कता बरतने को कहा है।
इसके अलावा अपराधों पर लगाम लगाने हेतु रात्रि के समय प्रभावी रूप से चेकिंग, बेहतर यातायात प्रबंधन के साथ ही शराब पीकर वाहन चलाने, ओवर स्पीड तथा नियमों का उल्लंघन करने वाहन चालकों को विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
युवाओं को नशे से बचाने के लिए सभी थाना प्रभारियों द्वारा अपने अपने क्षेत्र के स्कूल कॉलेजों में चलाये जा रहे जा रहे जागरूकता कार्यक्रम आगे भी जारी रखने, तथा जागरूकता पी0पी0टी0 पुलिस द्वारा तैयार की गई है उसे भी स्कूल कॉलेजों में चलाने के भी निर्देश दिए।
सीएम हेल्पलाईन एवं 112 की शिकायतों का शीघ्र निस्तारण-
सीएम हेल्प लाईन में जो भी शिकायत प्राप्त होती है। थाना प्रभारी उसका रिव्यू कर तुरंत उसे पर भी कार्रवाई करने के निर्देश गोष्टी में दिए हैं।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें