एसएसपी पंकज भट्ट ने प्रभारी निरीक्षक और उप निरीक्षकों को किया सम्मानित, भवाली व लालकुआं के प्रभारी निरीक्षक भी हुए सम्मानित

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

एसएसपी पंकज भट्ट ने प्रभारी निरीक्षक और उप निरीक्षकों को किया सम्मानित, भवाली व लालकुआं के प्रभारी निरीक्षक भी हुए सम्मानित

हल्द्वानी। विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम में 15 जून को आयोजित बाबा नीम करौली महाराज धाम की स्थापना दिवस में बेहतर पुलिस प्रशासनिक प्रबंधन को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भट्ट ने आज अपराध समीक्षा के दौरान कैंची धाम मेला ड्यूटी/सीजन ड्यूटी दुरुस्त करने एवं प्रभावी पुलिसिंग कर महत्वपूर्ण योगदान देने व सराहनीय कार्य करने के लिए पुलिस की जहां पीठ थपथपाई और बेहतर कार्य योजना तैयार कर इस मेले के सफल संपन्न होने पर पुलिस अधिकारियों को सम्मानित भी किया गया। इस दौरान प्रशस्ति पत्र देकर उमेश कुमार मलिक प्रभारी निरीक्षक भवाली, डी०आर० वर्मा प्रभारी निरीक्षक लालकुआँ, हरपाल सिंह प्रभारी साईबर सेल, आदेश कुमार निरीक्षक यातायात नैनीताल, नन्दन सिंह रावत थानाध्यक्ष कालाढूंगी, नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष बनभूलपुरा, विमल कुमार मिश्रा थानाध्यक्ष भीमताल, भगवान सिंह महर थानाध्यक्ष चोरगलिया, महेश चन्द्र जोशी थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर, भुवन सिंह राणा थानाध्यक्ष खानस्यूं, मनोज सिंह नयाल थानाध्यक्ष बेतालघाट, रजत कसाना प्रभारी सीसीटीएनएस, उ0नि0 दिलीप कुमार प्रभारी चौकी खैरना, उ0नि0 कृष्णा गिरी प्रभारी चौकी कैंची धाम, उ0नि0 बालकिशन आर्या प्रभारी चौकी क्वारब, उ0नि0 शंकर नयाल थाना बनभूलपुरा, अ0 उ0नि0 गोविन्दी टम्टा चौकी क्वारब, अ0 उ0नि0 तनुजा हयांकी थाना मुखानी, कांस्टेबल नरेन्द्र सिंह कोतवाली भवाली, कांस्टेबल प्रयाग जोशी कोतवाली भवाली, कांस्टेबल पवन राणा कोतवाली भवाली, आरक्षी नापु प्रीतम सिंह कार्यालय प्रधान लिपिक, उ0नि० अनिल कुमार प्रभारी चौकी आम्रपाली, उ0नि0 अभिसूचना नन्दन सिंह कोरंगा स्था0अभि0इ0 लालकुआँ, उ0नि० अभिसूचना सौरभ राठी स्था0अभि0इ0 रामनगर, आरक्षी दिनेश नगरकोटी एसओजी, सलीम अन्सारी, मुख्य आरक्षी पुलिस दूरसंचार, आरक्षी विरेन्द्र गोले थाना मल्लीताल, आरक्षी दीपक सिंह नेगी हमराह क्षेत्राधिकारी नैनीताल, महिला आरक्षी भावना सैलाकोटी अभियोजन कार्यालय नैनीताल, महिला आरक्षी देवकी विष्ट अभियोजन कार्यालय हल्द्वानी, अनुचर आनन्द सिंह बिष्ट बहुद्देशीय कार्यालय हल्द्वानी को बैस्ट एम्पलाइज आॅफ द मंथ के रूप में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इसके अलावा कैंची धाम स्थापना दिवस व भण्डारे के अवसर पर दिनांक 15 जून को वॉलिन्टीयर्स के रूप में कार्य करके यातायात/पार्किंग व्यवस्था को बनाये रखने में महत्वपूर्ण योगदान दिया गया उनके इस सहयोग के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा प्रस्तुति पत्र देकर सम्मानित किया गया नीरज अधिकारी, अध्यक्ष भवाली टेक्सी चालक एसोसिएशन, अंकित सुयाल, राजाराम, पर्यावरण मित्र नगर पालिका परिषद भवाली, राकेश वाल्मिकी पर्यावरण हेड नगर पालिका परिषद भवाली, रोहित कुमार वाल्मिकी पर्यावरण मित्र नगर पालिका परिषद भवाली, रिक्कू वाल्मिकी पर्यावरण मित्र नगर पालिका परिषद भवाली, सुभाष वाल्मिकी पर्यावरण मित्र नगर पालिका परिषद भवाली, श्रीलाल शाह पर्यावरण मित्र नगर पालिका परिषद भवाली को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।