एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा का नशे के धंधेबाजों को दो टूक, शहर छोड़ दो या धंधा
एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा का नशे के धंधेबाजों को दो टूक, शहर छोड़ दो या धंधा
रामनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने नशे के धंधेबाजों पर सख्त रुख अपनाते हुए दो टूक कहा कि धंधा छोड़ दो या शहर। किसी भी सूरत में नशे का धंधा सहन नहीं किया जाएगा। शनिवार को पहली बार रामनगर कोतवाली पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने लोगों के साथ बैठक कर शहर की समस्याएं जानी। इस दौरान वहां मौजूद लोगों द्वारा अधिकांश नशे की समस्याएं उठाई गई। इस दौरान लोगों में शहर में बढ़ते नशे और उससे अपने बच्चों को बचाए रखने की चिंता साफ दिखाई दी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के सामने लोगों ने कहा कि आज हालत यह है कि 18 साल से 25 साल तक के बच्चे को नशे से बचा लेना ही उनके जीवन की बड़ी पूंजी हैं। लोगों ने छोटे बच्चों को नशे से बचाने की जरूरत पर सबसे ज्यादा जोर दिया। एक पालिका सभासद ने कहा कि हर बार यातायात प्लान की समस्या उठाते हैं। लेकिन आज तक इसका समाधान नहीं हो पाया। साथ ही बीट पुलिसिंग पर भी जोर दिया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने चेतावनी दी कि जो भी नशा बेचकर दूसरे का परिवार खराब कर अपना परिवार पालने का काम शुरू कर रहे हैं। ऐसे लोगों व उनके परिवार को वह पालने पोसने नहीं देंगे। ऐसे लोगों के पास दो विकल्प हैं शहर छोड़ दो या फिर नशे का धंधा। पुलिस ऐसे कारोबार पर सख्ती करेगी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नशे के मामले में परिवर्तन करके दिखाने का वायदा कर गए। इस दौरान पालिकाध्यक्ष मो. अरकम, सीओ बलजीत भाकुनी, कोतवाल अरुण सैनी मौजूद रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें