एसएसपी ने दिए अवैध नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश, लापरवाही बरतने पर होगी बड़ी कार्रवाई

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

एसएसपी ने दिए अवैध नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश, लापरवाही बरतने पर होगी बड़ी कार्रवाई

लालकुआं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने आज बुधवार को लालकुआं कोतवाली का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि लालकुआं पुलिस को अवैध नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल दुग्ध संघ में हुआ हरीश चंद्र आर्या के सेवानिवृत्ति पर समारोह का आयोजन

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस अवैध नशा कारोबार को रोकने के लिए पूरी सतर्क है और इस कार्य में लिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि नशे के कारोबार में किसी पुलिसकर्मी की संलिप्तता पाई जाती है तो उसके खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बाद से पुलिस कर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल जिला प्रशासन ने आपदा के दौरान प्रभावी राहत और बचाव कार्य हेतु काठगोदाम, रामनगर, चोरगलिया और लालकुआं क्षेत्रों में किया मॉक ड्रिल का आयोजन

बता दें कि हाल ही में वरिष्ठ भाजपा नेता व लालकुआं के पूर्व विधायक नवीन चन्द्र दुम्का ने लालकुआं विधानसभा क्षेत्र में बढ़ते अवैध नशा कारोबार को लेकर गहरी नाराजगी जताते हुए लालकुआं पुलिस की लचर कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए थे और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल से क्षेत्र में फल-फूल रहे अवैध नशा कारोबार पर रोक लगाने की मांग की थी। उन्होंने कहा लालकुआं विधानसभा क्षेत्र में बढ़ते अवैध नशा कारोबार के चलते अधिकांश युवा इसकी चपेट में आकर अपना भविष्य बर्बाद कर रहे हैं जिससे क्षेत्र वासियों में खासा आक्रोश है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में खुलेगा हाईटेक इंस्टीट्यूट, कैंसर के मरीजों को अब राजधानी दिल्ली या अन्य महानगरों की दौड़ से मिलेगी राहत