शराब की ओवर रेटिंग का खेल, अब प्रशासन कसेगा नकेल
शराब की ओवर रेटिंग का खेल, अब प्रशासन कसेगा नकेल
हल्द्वानी/लालकुआँ। हल्द्वानी और लालकुआँ क्षेत्र में नए वित्तीय वर्ष के बाद शराब के बढ़ाए गए दामों के चक्कर में शराब के ठेकेदारों द्वारा जमकर ओवर रेटिंग का खेल खेला जा रहा है। जिससे शराब के शौकीन परेशान हैं। लेकिन लगातार शिकायतें किए जाने के बावजूद जिम्मेदार विभाग द्वारा अब तक ओवर रेटिंग पर लगाम नहीं कसी गई है।
वहीं जिला प्रशासन द्वारा हाल ही में की गई छापेमार कार्रवाई के बावजूद ओवर रेटिंग पर लगाम नहीं लग सकी है। जानकारी के मुताबिक हल्द्वानी और लालकुआँ में बड़े पैमाने पर शराब की ओवर रेटिंग का खेल चल रहा है। जिसके चलते कई बार शराब की दुकानों पर दुकानदार और ग्राहकों के बीच झड़पें तक हो चुकी हैं। लेकिन जिम्मेदार विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है।
वहीं सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी का कहना है कि नए वित्तीय वर्ष में शराब सभी अनुज्ञापियों को आबकारी विभाग की तरफ से निर्देशित भी किया गया है कि नए रेट लिस्ट को चस्पा किया जाए। इसके बाद भी कई जगह रेट लिस्ट नहीं लगाई जा रही है। उन्होंने कहा की जिन क्षेत्रों से शिकायत आ रही है वहां तुरंत कार्रवाई की जा रही है, इसके अलावा दुकानों में लगे सीसीटीवी जांच भी की जाएगी और टीम को लगातार मॉनीटरिंग करने को कहा गया है और जनता उनसे शिकायत कर सकती है जिस पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें