एसपी सिटी ने नवरात्रि और रमजान पर्व को लेकर सीएलजी सदस्यों की ली बैठक

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

एसपी सिटी ने नवरात्रि और रमजान पर्व को लेकर सीएलजी सदस्यों की ली बैठक

हल्द्वानी। एसपी सिटी हरबंस सिंह द्वारा आगामी नवरात्रि और रमजान पर्व को लेकर सीएलजी और अधिनस्थों के साथ बैठक की गई। मंगलवार को कोतवाली हल्द्वानी स्थित मीटिंग हॉल में बैठक का आयोजन किया गया।
इस बैठक में सिटी मजिस्ट्रेट श्रीमती ऋचा सिंह, सीओ भूपेंद्र सिंह धौनी सहित जल निगम, नगर निगम तथा विद्युत विभाग के प्रभारियों की उपस्थिति में सीएलजी सदस्यों और स्थानीय जनता द्वारा त्यौहारी सीजन में उत्पन्न होने वाली समस्या और सुझावों की जानकारी ली गई। विद्युत और जल निगम के प्रभारियों से भी आवश्यक आपूर्ति हेतु कहा गया।

उन्होंने इन धार्मिक आयोजनों के लिए उपयोग में लाए जाने वाले लाउडस्पीकर और ध्वनि यंत्रों के संचालन हेतु निर्धारित निर्देशों एवं उपयुक्त डेसिबल के अनुरूप ही संचालित किए जाने की अपील की और बताया कि बिना अनुमति के इस प्रकार के यंत्रों का संचालन वर्जित किया गया है।