सूदखोर ने 02 लाख कर्ज के बदले 17 लाख रुपये बसूलने के साथ ही मकान भी हड़पा, 03 पर मुकदमा दर्ज

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

सूदखोर ने 02 लाख कर्ज के बदले 17 लाख रुपये बसूलने के साथ ही मकान हड़पा, 03 पर मुकदमा दर्ज

हल्द्वानी। हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र निवासी पूर्व सैनिक की पत्नी ने एक सूदखोर पर दो लाख रुपये के बदले ब्याज समेत 17 लाख रुपये बसूलने और मकान हड़पने का सनसनीखेज आरोप लगाया है। पीड़िता ने इस संबंध में मुखानी थाने में मामला दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। वहीं पुलिस ने आरोपी सूदखोर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी ने जनपद उधमसिंह नगर में अवैध खनन, वन सम्पदा एवं परिवहन पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगाने के दिए सख्त निर्देश

पुलिस के मुताबिक मुखानी थाना क्षेत्र निवासी पूर्व सैनिक की पत्नी ने पुलिस को एक तहरीर दी है। जिसमें उन्होंने बताया कि उनका पड़ोसी ब्याज पर रुपये देने का काम करता है। बीती 24 अप्रैल 2021 को अपनी बहन को सोने का तोहफा देने के लिए पति को बिना बताए उसने पड़ोसी सूदखोर से दस प्रतिशत ब्याज पर दो लाख रुपये उधार लिए थे।पूर्व सैनिक की पत्नी ने बताया कि उसके पति मुंबई में नौकरी करते हैं। पति महीने में घर खर्च के लिए जो रकम भेजते थे उसमें से रुपये बचाकर वो कर्जा चुका रही थी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरकाशी में हुए हेलीकॉप्टर हादसे में छह की दर्दनाक मौत, एक घायल को एयरलिफ्ट कर भेजा एम्स ऋषिकेश

महिला ने आरोप लगाया कि दो लाख रुपये के बदले में आरोपी सूदखोर ने ब्याज के नाम पर धीरे-धीरे उससे सत्रह लाख रुपये वसूल लिये। पीड़िता ने कहा नकदी और ऑनलाइन माध्यम से उसने सूदखोर को 17 लाख रुपये चुका दिये। इसके बावजूद भी आरोपी उन पर बकाया निकालने लगा। साथ ही उसके पति और बच्चों को जान से मरवाने की धमकी दी।

पीड़िता का कहना है कि आरोपी ने उनके मकान के फर्जी दस्तावेज बनवाकर एलआईसी से अठारह लाख का लोन भी ले लिया। साथ ही आरोप लगाया कि सूदखोर ने जबरन मकान की रजिस्ट्री भी अपनी पत्नी के नाम पर करा ली है। पीड़ित महिला ने पुलिस से पूरे मामले में कार्रवाई की मांग की है।

यह भी पढ़ें 👉  तीसरी आंख ने खोला राज, दो शातिर चोर माल सहित गिरफ्तार

वहीं थाना प्रभारी मुखानी पंकज जोशी बताया कि इस पूरे मामले में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।