छोटा कद लेकिन हौंसला बड़ा, यू-ट्यूबर लच्छू दा ने जीता क्षेत्र पंचायत सदस्य का चुनाव



छोटा कद लेकिन हौंसला बड़ा, यू-ट्यूबर लच्छू दा ने जीता क्षेत्र पंचायत सदस्य का चुनाव
बागेश्वर। उत्तराखंड पंचायत चुनावों के कई हैरानी भरे परिणाम भी देखने को मिल रहे हैं। चुनाव में यू-ट्यूब और सोशल मीडिया के भी कई क्रिएटर भी चुनाव लड़ रहे थे। जिनमें से एक हैं, बागेश्वर में गढ़खेत क्षेत्र पंचायत से लक्ष्मण कुमार उर्फ लच्छू दा, जिन्होंने क्षेत्र पंचायत सदस्य चुनाव में 118 मतों से शानदार जीत हासिल की है। बताया जा रहा है कि लक्ष्मण कुमार उत्तराखंड में सबसे छोटे कद का प्रत्याशी हैं। जिन्होंने शानदार जीत हासिल की है।
जैसर गढ़खेत सीट से क्षेत्र पंचायत सीट पर प्रत्याशी लक्ष्मण कुमार के प्रचार का अंदाज भी दिलचस्प रहा था। वे खच्चर पर सवार होकर गांव गांव वोट मांगने गए और कॉमेडी के जरिए वोटरों को लुभाते रहे। आज बृहस्पतिवार को आए चुनाव परिणामों में लच्छू दा को कुल 348 वोट मिले। उनके प्रतिद्वंद्वी कैलाश राम को 230, पप्पू लाल को 227 और प्रताप राम को 181 मत प्राप्त हुए। इस तरह लक्ष्मण कुमार 118 मतों से विजयी हुए।
लक्ष्मण कुमार उर्फ लच्छू दा का कद, केवल साढ़े तीन फीट है। लेकिन इस छोटे कद के पीछे छुपा है एक बड़ा हौसला, जिसकी बदौलत उन्होंने बागेश्वर जिले के गरुड़ ब्लॉक के गढ़खेत क्षेत्र से क्षेत्र पंचायत सदस्य पद पर न सिर्फ जीत हासिल की, बल्कि पूरे प्रदेश में एक मिसाल भी कायम की है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें