यहां फुटपाथ पर सो रहे छह लोगों को ट्रक ने रौंदा, 4 की दर्दनाक मौत


यहां फुटपाथ पर सो रहे छह लोगों को ट्रक ने रौंदा, 4 की दर्दनाक मौत
दिल्ली। दिल्ली के सीमापुरी में डीटीसी डिपो रेडलाइट के पास बुधवार देर रात 2 बजे एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क के डिवाइडर पर सो रहे 6 लोगों को बुरी तरह से रौंद दिया, जिनमें से चार व्यक्तियों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि दो घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।इस घटना की सूचना पाते ही दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंच गई और मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस बीच अंधेरे का फायदा उठाकर ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस की टीम मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतकों की पहचान सीमापुरी निवासी करीम (52), छोटे खान (25), शाह आलम (38), शालीमार गार्डन निवासी राहुल (45) के रूप में हुई है। हादसे में घायल तुलसी निकेतन निवासी मनीष (16), ताहिरपुर निवासी प्रदीप (30) का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने दुर्घटना करने वाले ट्रक को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है और फरार चालक की तलाश में कई टीमें लगाई गई हैं।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें