हैंड ओवर होने से पहले ही जाम हुई मोटर, कालाढूंगी में भारी पेयजल किल्लत

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

हैंड ओवर होने से पहले ही जाम हुई मोटर, कालाढूंगी में भारी पेयजल किल्लत


कालाढूंगी। कालाढूंगी में लगा नया पेयजल नलकूप अभी जल संस्थान को हैंड ओवर भी नहीं हुआ है, और उसका मोटर जाम हो गया। जिस वजह से कालाढूंगी नगर के आधे हिस्से में विगत एक सप्ताह से पेयजल किल्लत बनी हुई है। फिलहाल पुराने पेयजल नलकूप से आने वाला पानी भी लोगों को नहीं मिल पा रहा है। बताया जा रहा है कि नई पेयजल योजना के अंतर्गत खादी ग्रामोद्योग में निर्मित पेयजल नलकूप जिसकी पाईप लाइनों का कार्य अभी चल रहा है, और यह अभी हैंड ओवर भी नहीं हुआ है, उसकी मोटर किसी कारण जाम हो गई है। उक्त नलकूप की मोटर में तकनीकी खराबी आ जाने के कारण कालाढूंगी नगर के वार्ड नंबर 2,3,4,5 में पेयजल किल्लत बनी हुई है। नगर पंचायत के पूर्व नामित सभासद जाहिद हबीबी ने कहा कि नए नलकूप से पहले जल संस्थान के नलकूप का जो पानी आता था वो कहां गायब हो गया, या जल संस्थान के कर्मचारी अब लापरवाह हो गए हैं। क्योंकि नया नलकूप लगने से पहले जल संस्थान के नलकूप का पानी नगर क्षेत्र को सप्लाई होता था، अब जिसकी आपूर्ति पूर्ण रूप से नहीं हो पाने के कारण आधी आबादी के लोग परेशान हैं। इस गर्मी के मौसम में लोगों को सिंचाई नहरों से पानी लाना पड़ रहा है। हबीबी ने कहा कि कालाढूंगी में एक जमाने तक चलने वाला जल संस्थान का पानी, जल निगम का नलकूप शुरू होते ही कहां गायब हो गया, यह जल संस्थान के कर्मियों की लापरवाही को दर्शा रहा है। उन्होंने प्रशासन से पेयजल व्यवस्था को ठीक कराए जाने की मांग की है।

यह भी पढ़ें 👉  बेवफा पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर कर दी पति की हत्या, शव बरामद 04 आरोपी गिरफ्तार

रिपोर्ट- शाकिर हुसैन, कालाढूंगी।