स्कूल बैग के नीचे छिपकर बैठा था अजगर, बच्ची की नजर पड़ी तो निकल गई चीख
स्कूल बैग के नीचे छिपकर बैठा था अजगर, बच्ची की नजर पड़ी तो निकल गई चीख
धार। मध्य प्रदेश के धार जिले के निसरपुर पुनर्वास स्थल की इंदिरा कॉलोनी में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक घर के अंदर पांच फिट लंबा अजगर दिखाई दिया। जिसे देखने के बाद परिवार वालों के होश उड़ गए। इसका पता तब चला जब स्कूल जाने के लिए एक कमरे की रैक से बच्ची अपना बैग उठा रही थी, तभी उसे अजगर दिखाई दिया। अजगर को अपने सामने देख बच्ची की चीख निकल गई। मौके पर घर के अन्य सदस्य भी पहुंचे। इसकी जानकारी तुरंत वन्य जीव प्रेमी को दी गई जिसके बाद रेस्क्यू करने पहुंचे वन्य जीव प्रेमी कपिल गोस्वामी ने स्कूल बैग के नीचे बैठे अजगर का सफलता पूर्वक रेस्क्यू किया। पांच फिट लंबा यह अजगर का बच्चा था। जिसे वन विभाग के सुपुर्द कर दिया गया। शुक्रवार की सुबह राजेंद्र प्रजापति के घर पर उनकी बालिका वैष्णवी प्रजापति स्कूल जाने के लिए अपना बैग लेने घर के एक कमरे में पहुंची थी। तभी उसे यह अजगर दिखाई दिया। वन्य जीव प्रेमी कपिल गोस्वामी ने बताया कि मुझे अजगर को लेकर जैसे ही मोबाइल पर अवगत कराया मैं तुरंत वहां पहुंचा और स्कूल बैग के नीचे से पांच फिट लंबा अजगर को रेस्क्यू किया गया। इसका वजन लगभग छह किलो के लगभग है। कपिल गोस्वामी ने बताया की हो सकता है रात को अजगर आ कर बैठा गया हो। यह स्थान बैक वाटर से नजदीक है तो अब बैक वाटर भरने के साथ वन्य जीव और अजगर भी रहवासी क्षेत्र में आने लगे हैं। ऐसे में बहुत सावधानी बरतने की आवश्यकता है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें