हल्दुचौड़ के मूवी जोन में शाहरुख खान की नई फिल्म पठान रिलीज, विरोध के चलते भारी सुरक्षा व्यवस्था

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

हल्दुचौड़ के मूवी जोन में शाहरुख खान की नई फिल्म पठान रिलीज, विरोध के चलते भारी सुरक्षा व्यवस्था

लालकुआं। आज बुधवार को बॉलीवुड में किंग खान के नाम से जाने जाने वाले शाहरुख खान की नई फिल्म भारी सुरक्षा व्यवस्था के साथ रिलीज हो गई। बुधवार को पुलिस की मौजूदगी में हल्दुचौड़ के केशव प्लाजा स्थित मूवी जोन समेत तमाम सिनेमा घरों में फिल्म रिलीज की गई। इस दौरान विरोध की आशंका को देखते हुए मूवी जोन में भारी पुलिस बल तैनात रहा।बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान अपनी मच अवेटेड फिल्म ‘पठान’ से चार साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर कमबैक कर रहे हैं, लेकिन यह फिल्म रिलीज से पहले ही विवादों में फंस गई। बुधवार को फिल्म के सिनेमा घरों में रिलीज होने पर विरोध की संभावनाओं को देखते हुए पुलिस प्रशासन अलर्ट है। सभी सिनेमा घरों में पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। हल्दुचौड़ के केशव प्लाजा स्थित मूवी जोन में भी फिल्म प्रदर्शित की जा रही है, जिसको देखते हुए केशव प्लाजा में पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। मूवी जोन के निदेशक योगेश महतोलिया ने बताया की मूवी देखने के लिए दर्शकों द्वारा एडवांस बुकिंग की जा रही है। उन्होंने बताया कि फिल्म पठान में शाहरुख खान अहम किरदार में नजर आएंगे। उनके साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी नजर आएंगे। फिल्म यशराज प्रोडक्शन्स के बैनर तले रिलीज किया जाएगा। फिल्म को सिद्धार्थ आनंद ने लिखा है। फिल्म के गाने ‘बेशरम रंग’ में दीपिका की ड्रेस को लेकर कई ह‍िन्‍दूवादी संगठनों द्वारा इस फिल्म का विरोध किया जा रहा है। फ‍िल्‍म रिलीज होने से पूर्व ही उत्‍तर प्रदेश, मध्‍य प्रदेश, राजस्‍थान और द‍िल्‍ली में व‍िरोध प्रदर्शन हुए।

यह भी पढ़ें 👉  यहां धड़ल्ले से अवैध खनन है जारी, जिम्मेदारों की अनदेखी पड़ रही नियम कानूनों पर भारी, देखिए विडिओ...

इधर हिंदूवादी संगठनों ने पठान फिल्‍म पर बैन लगाने की मांग की थी, उनका कहना है कि पठान में दीपिका पादुकोण द्वारा भगवा बिकनी पहन कर साधु संतों और आस्था के प्रतीक भगवा रंग का अपमान किया गया है।