लालकुआं : वार्ड नंबर चार से सदस्य पद का चुनाव लड़ेगी समाजसेवी आरिफ की पत्नी शबनम

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

लालकुआं : वार्ड नंबर चार से सदस्य पद का चुनाव लड़ेगी समाजसेवी आरिफ की पत्नी शबनम

लालकुआं। लालकुआं नगर के वार्ड नंबर चार आजाद नगर के सदस्य का पद ओबीसी महिला के लिए आरक्षित होने के बाद कई दावेदारों के नाम सामने आ रहे हैं। इसमें सबसे मजबूत दावेदार के रूप में समाजसेवी आरिफ अंसारी की पत्नी शबनम का नाम सामने आ रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में खुलेगा हाईटेक इंस्टीट्यूट, कैंसर के मरीजों को अब राजधानी दिल्ली या अन्य महानगरों की दौड़ से मिलेगी राहत

शबनम पेशे से गृहणी हैं और उन्होंने बीए तक शिक्षा ग्रहण की है। जबकि उनके पति आरिफ अंसारी ट्रांसपोर्ट व्यवसायी हैं। पूर्व में आरिफ के दादा छंग्गे बक्स और दादी कैमरून निशा भी वार्ड नंबर चार आजाद नगर से सदस्य पद का चुनाव लड़ चुकी हैं।

फिलहाल सोशल मीडिया और जनसंपर्क अभियान में समाजसेवी आरिफ अंसारी की पत्नी शबनम का नाम वार्ड नंबर चार आजाद नगर से सबसे आगे नजर आ रहा है और उनके समर्थक उन्हें सदस्य बनाने को आतुर दिखाई दे रहे हैं। वैसे भी बेहद मिलनसार और शांत स्वभाव के आरिफ अंसारी के पिता अहमद हुसैन उर्फ गुड्डू अपने समय में नगर के अच्छे नेताओं में शुमार किए जाते थे। वर्तमान में उनके चाचा साबिर उर्फ नन्हें को क्षेत्र का अच्छा नेता माना जाता है। जो लोगों के हर सुख-दुःख में हमेशा साथ खड़े रहते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल जिला प्रशासन ने आपदा के दौरान प्रभावी राहत और बचाव कार्य हेतु काठगोदाम, रामनगर, चोरगलिया और लालकुआं क्षेत्रों में किया मॉक ड्रिल का आयोजन

बहरहाल निकाय चुनाव की रणभेरी बज चुकी है और अध्यक्ष और सदस्य पद का चुनाव लड़ने के इच्छुक अपनी-अपनी राजनैतिक गोटियां फिट करने के लिए वोटरों को साधने में जुट गए हैं।