लालकुआं : वार्ड नंबर 4, आजाद नगर से निर्दलीय सदस्य पद की उम्मीदवार शबनम ने किया जनसम्पर्क, कहा भारी मतों से होगी जीत



लालकुआं : वार्ड नंबर 4, आजाद नगर से निर्दलीय सदस्य पद की उम्मीदवार शबनम ने किया जनसम्पर्क, कहा भारी मतों से होगी जीत
लालकुआं। नगर पंचायत लालकुआं के वार्ड नंबर 4 से निर्दलीय सदस्य पद की उम्मीदवार शबनम ने वार्ड नंबर 4, आजाद नगर में घर-घर जनसम्पर्क करते हुए मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। जनसंपर्क में भारी संख्या में उनके समर्थक मौजूद रहे।
वहीं निर्दलीय उम्मीदवार शबनम ने कहा जनसंपर्क के दौरान उन्हें वार्ड वासियों का भरपूर समर्थन मिल रहा है और सभी के आशिर्वाद से वे भारी मतों से चुनाव जीतेंगी और वार्ड का चहुंमुखी विकास करेंगी।
निर्दलीय उम्मीदवार शबनम ने 23 जनवरी को क्रम संख्या 4 पर चुनाव निशान “टार्च” के सामने मोहर लगाकर अपने पक्ष में मतदान किये जाने की अपील की। उन्होंने कहा चुनाव जीतने पर वे समस्त वार्ड वासियों की सलाह और मशविरे से वार्ड नंबर 4, आजाद नगर को आदर्श वार्ड बनायेंगी और साफ-सफाई आदि की समुचित व्यवस्था की जायेगी।

फोटो- साबिर हुसैन उर्फ नन्हें
इस दौरान नगर के प्रमुख समाजसेवी साबिर हुसैन उर्फ नन्हें और उनके समर्थकों के द्वारा भी मतदाताओं से निर्दलीय उम्मीदवार शबनम को चुनाव चिन्ह “टार्च” पर मुहर लगाकर जिताने की अपील की गई। इस अवसर पर समाजसेवी साबिर हुसैन उर्फ नन्हें ने कहा कि वार्ड नंबर 4, आजाद नगर की सम्मानित जनता के आशिर्वाद से शबनम भारी मतों से चुनाव जीतेंगी।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें