हल्द्वानी गोलीकांड के मुख्य आरोपी रोहित मंडोला सहित सात गिरफ्तार, अवैध पिस्टल बरामद

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी गोलीकांड के मुख्य आरोपी रोहित मंडोला सहित सात गिरफ्तार, अवैध पिस्टल बरामद

हल्द्वानी। हल्द्वानी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बिड़ला स्कूल के पास प्रेमपुर लोशज्ञानी रोड पर 23 जून को हुई गोलीकांड की सनसनीखेज घटना का खुलासा किया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर एसपी सिटी प्रकाश चंद्र के नेतृत्व में गठित टीम ने मुख्य आरोपी रोहित मंडोला समेत कुल सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के संबंध में थाना हल्द्वानी में एफआईआर संख्या 201/25 पंजीकृत की गई थी, जिसके तहत कई गंभीर धाराएं लगाई गईं। पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास के सैकड़ों सीसीटीवी कैमरे खंगाले और सर्विलांस सेल की मदद से अभियुक्तों की पहचान की गई। इसके बाद सभी आरोपियों को बेलबाबा मंदिर से आगे जंगल के पास दबोचा गया।

यह भी पढ़ें 👉  ट्रेन से सफर करने वालों के लिए है ये खबर, रेलवे से जुड़े इन नियमों में आज से हुआ बदलाव

मुख्य आरोपी रोहित मंडोला के कब्जे से एक अवैध पिस्टल, दो मैगजीन और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। साथ ही घटनास्थल से एक खोखा और एक जिंदा कारतूस भी मिला।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में खुलेगा हाईटेक इंस्टीट्यूट, कैंसर के मरीजों को अब राजधानी दिल्ली या अन्य महानगरों की दौड़ से मिलेगी राहत

गिरफ्तार आरोपियों में रोहित मंडोला, प्रियांशु बिष्ट, विशाल बिष्ट, जीवन बिष्ट, उज्ज्वल परगाई, अक्षय रंगवाल उर्फ अक्कू और संदीप कुमार शामिल हैं। इनमें से कई आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है। पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई जनता में सुरक्षा का भरोसा कायम रखने के लिए की गई है। जल्द ही शस्त्र के स्रोत की भी जांच की जाएगी और आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा।