वरिष्ठ समाजसेवी गुरु जी का निधन, लालकुआं में शोक की लहर

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

वरिष्ठ समाजसेवी गुरु जी का निधन, लालकुआं में शोक की लहर

लालकुआं। लालकुआं नगर के वरिष्ठ समाज सेवी एवं प्रसिद्ध ट्रांसपोर्ट व्यवसायी क्षेत्र में गुरु जी के नाम से विख्यात आनन्द बल्लभ लोहनी (86 वर्ष) का निधन हो गया है। स्वर्गीय श्री आनन्द बल्लभ लोहनी अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गये है। वे पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ थे। देर रात उन्होंने सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में अन्तिम सांस ली, गुरु जी के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है। वहीं परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  महिलाओं से छेड़छाड़ और लोगों को धमकाने और झूठे आरोप लगाने वाला ब्लॉगर गिरफ्तार

पर्वतीय संस्कृति के ध्वजवाहक के रूप में प्रसिद्ध स्वर्गीय श्री आनन्द बल्लभ लोहनी ने लालकुआं के सांस्कृतिक विकास में अपना अहम् योगदान दिया। उनके द्वारा पिछले करीब 55 वर्षों से नगर क्षेत्र में खड़ी एवं बैठकी होली का आयोजन किया जाता रहा है, जिसके लिए उन्हें सदैव याद किया जायेगा।

स्वर्गीय श्री आनन्द बल्लभ लोहनी आध्यात्मिक विचारधारा के धनी थे और सादगीपूर्ण जीवन का निर्वहन करना उन्हें बेहद पसंद रहा। उनके निधन पर समाजसेवी, राजनीतिज्ञ एवं आध्यात्मिक क्षेत्र के तमाम लोगों ने शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।

यह भी पढ़ें 👉  अतिक्रमण पर चला सरकारी बुलडोजर, विरोध के बावजूद प्रशासन ने नहीं रोकी कार्रवाई

हमेशा सत्य और सादा जीवन का निर्वहन करने वाले स्वर्गीय श्री आनंद बल्लभ लोहनी बेहतर आदर्श की मिसाल थे और क्षेत्र में गुरु जी के नाम से विख्यात थे। वह तीन पुत्र व एक पुत्री नाती-पोतों सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गये हैं। स्वर्गीय लोहनी के बड़े पुत्र समाजसेवी भगवत लोहनी, प्रेम लोहनी और प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के नगर महामंत्री दिनेश लोहनी भी सामाजिक कार्यों में हमेशा बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी हल्द्वानी में 'उड़ान 2025', मुख्य अतिथि प्रो. (डॉ.) प्रदीप कुमार जोशी का प्रेरक संबोधन और नए सत्र का शुभ आरंभ

स्वर्गीय आनंद बल्लभ लोहनी की अन्तिम यात्रा आज लालकुआं से रानीबाग के लिए प्रस्थान कर गई, जहां चित्रशिला घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। इस दौरान हल्की बारिश के बावजूद भारी तादाद में मौजूद जनसमुदाय ने उन्हें नम आंखों से अन्तिम विदाई दी।