वरिष्ठ आईएएस आनंद वर्धन बने उत्तराखंड के नए मुख्य सचिव, 01 अप्रैल से संभालेंगे पदभार

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

वरिष्ठ आईएएस आनंद वर्धन बने उत्तराखंड के नए मुख्य सचिव, 01 अप्रैल से संभालेंगे पदभार

देहरादून। उत्तराखंड के नए मुख्य सचिव आनंद वर्धन एक अप्रैल को पदभार ग्रहण करेंगे। आईएएस आनंद वर्धन को मुख्य सचिव नियुक्त किए जाने का आदेश कार्मिक विभाग ने जारी कर दिया है। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी का सेवा विस्तार 31 मार्च को समाप्त हो रहा है। उनकी जगह एसीएस आनंद वर्धन प्रदेश के नए मुख्य सचिव का पद संभालेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस एवं सशस्त्र सुरक्षा बल के जवानों ने लालकुआं में किया फ्लेग मार्च

वरिष्ठता में सबसे ऊपर होने के कारण 1992 बैच के आईएएस आनंद वर्धन मुख्य सचिव की रेस में आगे चल रहे थे। वह वर्ष 2027 में रिटायर हो जाएंगे। आईएएस आनंद वर्धन अब तक अपर मुख्य सचिव की जिम्मेदारी निभा रहे थे। आईएएस आनंद वर्धन का नाम केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए भी सूचीबद्ध हो गया था, लेकिन उन्‍होंने उत्तराखंड में रहकर यह अपनी सेवाएं देने की इच्छा जताई थी।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल दुग्ध संघ लालकुआं किसानों को सहकारिता से जोड़ने के लिये पहुंचा रामनगर के दुरस्त क्षेत्र में दुग्ध संघ समिति का हुआ शुभारंभ

आनंद वर्धन के बाद 2 वरिष्ठ आईएएस अधिकारी हैं, लेकिन उनकी मुख्य सचिव पद के लिए निर्धारित सेवा अवधि अभी पूरी नहीं हुई है। इनमें 1997 बैच के आईएएस प्रमुख सचिव आरके सुधांशु और 1997 बैच के ही इस दूसरे प्रमुख सचिव एल फैनई हैं। वरिष्ठता के क्रम में आनंद वर्धन आते हैं और इसीलिए उनका मुख्य सचिव बनाया गया है।