लालकुआं और हल्दूचौड़ क्षेत्र में स्मार्ट प्रीपेड मीटरों का जबरदस्त विरोध, देखिए क्षेत्र के इन युवा नेताओं ने क्या कहा…

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

लालकुआं और हल्दूचौड़ क्षेत्र में स्मार्ट प्रीपेड मीटरों का जबरदस्त विरोध, देखिए क्षेत्र के युवा नेताओं ने क्या कहा…

लालकुआं। लालकुआं और हल्दूचौड़ क्षेत्र में स्मार्ट प्रीपेड मीटर का जबरदस्त विरोध शुरू हो गया है। यहां लालकुआं नगर के अंबेडकर नगर वार्ड नंबर एक पहुंची स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने वाली विद्युत टीम को स्थानीय युवा नेताओं और क्षेत्रवासियों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस ने 02 लाख रुपये की अफीम के साथ 02 नशा तस्करों को किया गिरफ्तार

स्थानीय समाजसेवी फिरोज खान, सभासद भुवन पाण्डे और योगेश उपाध्यक्ष स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए जाने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे और स्मार्ट मीटर लगाने आयी टीम का जबरदस्त विरोध शुरू कर दिया।

वहीं विद्युत उपखंड कार्यालय पहुंचे स्थानीय युवाओं ने स्पष्ट रूप से कह दिया कि किसी भी कीमत पर स्मार्ट प्रीपेड मीटर नहीं लगने दिया जाएगा।

वहीं निकटवर्ती क्षेत्र हल्दूचौड़ के ग्रामीण भी स्मार्ट प्रीपेड मीटरों के विरोध में उतर आए हैं। यहां ग्राम पंचायत दुम्का बंगर बच्चीधर्मा की प्रशासक रुक्मणि नेगी और ग्राम बमेठा बंगर केशव के प्रशासक हरेन्द्र असगोला ने क्षेत्रवासियों के साथ मिलकर संयुक्त रूप से खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। जिसकी प्रति अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण खंड ग्रामीण, जिलाधिकारी नैनीताल, मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार और प्रधानमंत्री भारत सरकार को भी भेजी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी बनभूलपुरा दंगा मामला, हाईकोर्ट ने कई आरोपियों को दी जमानत

इस ज्ञापन में कहा गया है कि ग्राम पंचायतों में बिजली विभाग के कर्मचारी गांव-गांव जाकर सर्वे और नए स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का कार्य कर रहे हैं। जिससे ग्राम पंचायत के निवासियों में भारी आक्रोश व्याप्त है। इसलिए लोगों के आक्रोश को देखते हुए जनहित में इस काम को तुरंत रोका जाना चाहिए, अन्यथा क्षेत्रवासी आंदोलन करने को बाध्य होंगे।