नैनीताल दुग्ध संघ बोर्ड में रिक्त सीट पर आमेलन सहित विभिन्न प्रस्तावों पर लगी मुहर

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

नैनीताल दुग्ध संघ बोर्ड में रिक्त सीट पर आमेलन सहित विभिन्न प्रस्तावों पर लगी मुहर

लालकुआं। आज दिनांक 23 मई 2023 नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ की बोर्ड बैठक में नैनीताल दुग्ध संघ बोर्ड के रिक्त सीट पर महिला दुग्ध उत्पादक सदस्य के आमेलन व दुग्ध समिति सचिव का दुर्घटना/डेथ बीमा कराए जाने सहित सहित एक दर्जन से अधिक प्रस्तावों पर मुहर लगाई।
यहां नैनीताल दुग्ध संघ के प्रशासनिक भवन में दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश सिंह बोरा की अध्यक्षता में आयोजित बोर्ड बैठक में एक दर्जन से अधिक प्रस्ताव पारित किए गए। जिसकी जानकारी प्रदान करते हुए दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश सिंह बोरा द्वारा अवगत कराया गया कि नैनीताल दुग्ध संघ बोर्ड में विभिन्न प्रस्ताव पारित किये गये जिसमें विगत दिनों रिक्त हल्द्वानी निर्वाचन क्षेत्र में महिला दुग्ध उत्पादक सदस्य दीपा देवी का आमेलन का प्रस्ताव पारित किया गया। इसके साथ ही जनपद में दुग्ध उर्पाजन व विपणन की समीक्षा करते हुए बढ़ाये जाने को लेकर डोर टू डोर सर्वे कराये जाने व रूटवाइज अध्यक्ष/सचिव ओटियेन्टेशन प्रोग्राम चलाये जाने का निर्णय लिया गया है। साथ ही उपार्जन एवं विपणन में वृद्धि हेतु कर्मचारीवार लक्ष्यों के सापेक्ष समीक्षा का निर्णय लिया गया। पर्वतीय क्षेत्र में पशुओं में लंपी के प्रकोप को देखते हुए दो वैक्सीनेटर व एक पशु चिकित्सक नियुक्त किये जाने का निर्णय लिया गया। दुग्ध समिति सचिव को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना अंतर्गत 2 लाख का दुर्घटना/डेथ बीमा कराए जाने, जनपद की कार्यरत 600 से अधिक दुग्ध समितियो का जून 2023 से पूर्व आडिट किये जाने व विगत वर्षो का दुग्ध समितियो के हिस्सा लाभांश की लगभग एक करोड़ सेे अधिक की धनराशि का दुग्ध समितियों के माध्यम से जनपद के 30 हजार दुग्ध उत्पादकों को दिये जाने का निर्णय पारित किया गया। इसके साथ ही दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश सिंह बोरा द्वारा अवगत कराया गया कि दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन से लगभग 22 करोड़ की धनराशि दुग्ध उत्पादकों को डीबीटी के माध्यम से उनके बैंक खातों में प्रेषित कर दी गई है व पशु आहार, भूसा व साइलेज अनुदान की धनराशि भी भेज दी गई है जो शीघ्र ही दुग्ध उत्पादकों को प्राप्त हो जायेगी।
बैठक में दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश सिंह बोरा, संचालक मंडल के सदस्य भगत सिंह कुमटिया, आनंद सिंह नेगी, किशन सिंह, हेमा देवी, दीपा रैक्वाल, राजेंद्र प्रसाद, उत्तराखंड डेयरी फेडरेशन के महाप्रबंधक डॉ0 एचएस कुटौला और दुग्ध संघ के सामान्य प्रबंधक निर्भय नारायण सिंह व प्रभारी अधिकारी प्रशासन डा0 कुमार अजित सिंह, विभागाध्यक्ष उमेश पढालनी, रीता जोशी, मोहन जोशी, संजय भाकुनी, पीएस खत्री, शांति कपकटी, सुरेश चंद मौजुद थे। इस दौरान नवनियुक्त आमेलित सदस्या दीपा देवी का अध्यक्ष मुकेश बोरा सहित समस्त प्रबन्ध कमेटी सदस्यों व आंचल परिवार द्वारा बधाइयां देते हुए स्वागत किया गया।