सट्टे की खाईबाड़ी करते एक व्यक्ति गिरफ्तार, पुलिस की कोशिशों के बावजूद क्षेत्र में जारी है सट्टे का कारोबार

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

सट्टे की खाईबाड़ी करते एक व्यक्ति गिरफ्तार, पुलिस की कोशिशों के बावजूद क्षेत्र में जारी है सट्टे का कारोबार

लालकुआँ। यहां कोतवाली पुलिस ने सट्टे की खाईबाड़ी कर रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से सट्टा सामग्री व नगदी बरामद की है। आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व चेयरमैन पवन चौहान ने केदारनाथ उपचुनाव तथा महाराष्ट्र में भाजपा की प्रचंड जीत पर जताई खुशी, देवतुल्य जनता का जताया आभार

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के आदेशानुसार जुआ तथा सट्टे की रोकथाम हेतु जनपद भर में चलाए जा रहे अभियान के क्रम में एसपी सिटी प्रकाश चन्द्र के निर्देशन एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी संगीता के कुशल नेतृत्व में लालकुआँ कोतवाली पुलिस द्वारा कार्यवाही करते किशनपाल गंगवार पुत्र दीपचन्द्र गंगवार निवासी दो किलोमीटर बंगाली काॅलोनी घोडा़नाला को वर्मा कॉलोनी स्थित रेलवे पटरी के किनारे सार्वजनिक स्थान से सट्टे की खाईबाड़ी करते हुए गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  यहां धड़ल्ले से अवैध खनन है जारी, जिम्मेदारों की अनदेखी पड़ रही नियम कानूनों पर भारी, देखिए विडिओ...

पकड़े गए आरोपी के कब्जे से 2480 रूपये नगद, पर्चा सट्टा, पेन व गत्ता बरामद हुए हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक दीपक बिष्ट, कांस्टेबल चन्द्र शेखर मल्होत्रा मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  बेवफा पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर कर दी पति की हत्या, शव बरामद 04 आरोपी गिरफ्तार

बता दें की लालकुआँ एवं आसपास के क्षेत्र में सट्टे का अवैध कारोबार जारी है। हांलाकि पुलिस कई सट्टा कारोबारियों को पकड़कर जेल भेज चुकी है। इसके बावजूद क्षेत्र में सट्टेबाजी पर पूरी से अंकुश नहीं लग सका है।