उत्तराखंड एनयूजेआई के नये अध्यक्ष बने वरिष्ठ पत्रकार संजय तलवार

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड एनयूजेआई के नये अध्यक्ष बने वरिष्ठ पत्रकार संजय तलवार

देहरादून/हल्द्वानी। नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्टस इंडिया के रविवार को देहरादून में सम्पन्न हुए चुनाव में उत्तराखंड प्रदेश के नए अध्यक्ष के नाम का ऐलान कर दिया गया। संगठन ने अध्यक्ष पद के लिए संजय तलवार जबकि महामंत्री पद पर वीरेंद्र भारद्वाज के नाम की अधिकारिक रूप से घोषणा कर दी गई।

पत्रकारों की सबसे बड़ी राष्ट्रीय यूनियन नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) के देहरादून में आहूत चुनाव में वरिष्ठ पत्रकार संजय तलवार को प्रदेश अध्यक्ष और वीरेंद्र भारद्वाज को प्रदेश महासचिव चुना गया। चुनाव अधिकारी व यूनियन के संरक्षक ब्रह्मदत्त शर्मा सहित तमाम कार्यकारिणी सदस्यों की मौजूदगी में अध्यक्ष महामंत्री के नाम का ऐलान किया गया। निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष कैलाश जोशी ने चुनाव प्रक्रिया सद्भावपूर्ण वातावरण में संपन्न होने पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि नई कार्यकारिणी पर आज के चुनौतीपूर्ण समय में बड़ी जिम्मेदारी है और उन्हें उम्मीद है कि नई कार्यकारणी इसमें सक्षम साबित होगी। इस अवसर पर नवनियुक्त अध्यक्ष संजय तलवार व महामंत्री वीरेंद्र भारद्वाज ने पत्रकारों की समस्याओं पर चर्चा करते हुए पत्रकार हितों के लिए कटिबद्ध रहने की बात दोहराई।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर : सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की खनन मामले में उड़ रही धज्जियां, हाईकोर्ट व वन पर्यावरण मंत्रालय के आदेश भी किए दरकिनार

कार्यक्रम में सदस्यता अभियान, सदस्यता शुल्क, स्मारिका प्रकाशन व प्रदेश की सभी इकाइयों को मजबूत करने, मुख्यमंत्री को पूर्व में दिए गए मांगपत्र पर कार्यवाही करवाने समेत अनेक मुद्दों पर चर्चा हुई। इस अवसर पर हिमालयन ट्रस्ट सीएमडी प्रोफेसर डा0 फारूक, दून मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा0 आशुतोष सयाना ने भी कार्यक्रम में पहुंचकर नव निर्वाचित अध्यक्ष और महामंत्री को शुभकामनाएं दीं।

यह भी पढ़ें 👉  निकाय चुनाव में देरी को लेकर कांग्रेस ने भाजपा को घेरा, कहा हार के डर से सरकार टाल रही चुनाव

इस कार्यक्रम में यूनियन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामचंद्र कनौजिया, धर्मेंद्र चौधरी, निशांत चौधरी, दिनेश जोशी, भगवान सिंह गंगोला, प्रमोद बमेटा, सतीश जोशी, राहुल वर्मा, काशी राम सैनी, अतुल शर्मा, आशीष पांडे, राजेंद्र अधिकारी, सुशील यादव, हर्ष शर्मा, राजेश शर्मा, राजेश यादव, शैलेंद्र सिंह, मुकुल आर्य, सतीश कुमार, जफर अंसारी समेत तमाम पत्रकार मौजूद थे।