समाजवादी पार्टी के सांसद शफ़ीक़ुर्रहमान बर्क का 94 वर्ष की आयु में निधन

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

समाजवादी पार्टी के सांसद शफ़ीक़ुर्रहमान बर्क का 94 वर्ष की आयु में निधन

नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी के सांसद शफ़ीक़ुर्रहमान बर्क का मंगलवार को निधन हो गया है। वह 94 साल के थे। सांसद बर्क बीते कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे और अस्पताल में भर्ती थे। उन्हें इसी महीने तबीयत बिगड़ने की वजह से मुरादाबाद स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उनका इलाज चल रहा था। बर्क के निधन से समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई है।
बता दें कि शफीकुर्रहमान बर्क का जन्म 11 जुलाई 1930 को उत्तर प्रदेश के संभल में हुआ था। वह समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर लोकसभा चुनाव जीतकर संसद पहुंचे थे। उन्होंने पहली बार समाजवादी पार्टी की टिकट पर 1996 में लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की थी। जबकि 2014 में वह बसपा से लोकसभा चुनाव लड़े थे और जीत हासिल की थी। बर्क चार बार विधायक और पांच बार सांसद रहे।