दुःखद खबर : बेटी की शादी की तैयारी के बीच व्यवसायी की अचानक हृदयगति रुकने से हुई मौत

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

दुःखद खबर : बेटी की शादी की तैयारी के बीच व्यवसायी की अचानक हृदयगति रुकने से हुई मौत

लालकुआं। बेटी के विवाह की तैयारी में लगे पिता का हृदय गति रुकने से अचानक निधन हो गया। जिससे परिवार में कोहराम मच गया है और क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है। हांलाकि परिवार ने इस दुख की घड़ी में बेटी का किसी बिना शोर शराबे के विवाह करने का निर्णय लिया है।

लालकुआं के वार्ड नंबर 5 सुभाष नगर निवासी अनिरुद्ध कुमार उर्फ अमरुदा की गुरुवार 12 दिसंबर को बेटी की शादी है। शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश से बारात आने वाली है। सारी तैयारियां पूर्ण करते हुए अपने परिवार को नगर के एनडी तिवारी बैंकट हॉल में शिफ्ट करते समय अचानक हृदय गति रुकने से अनिरुद्ध कुमार उर्फ अमरुदा की बुधवार को अचानक मौत हो गई। जैसे ही उन्हें अटैक पड़ा परिजन सबसे पहले उन्हें लालकुआं पीएचसी में ले गए। जहां चिकित्सकों ने तुरंत उन्हें एसटीएच ले जाने का सुझाव दिया। जब तक वह सुशीला तिवारी चिकित्सालय पहुंचते तब तक अनिरुद्ध की मौत हो चुकी थी। विवाह समारोह से ठीक एक दिन पहले अनिरुद्ध की मौत से पूरा परिवार स्तब्ध है। विवाह की सारी खुशियां अचानक मातम में बदल गई हैं। बुधवार की देर शाम नगर के मुक्तिधाम शमशान घाट में अनिरुद्ध का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  ऑपरेशन सिन्दूर के चलते पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर : पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र रिद्धिम अग्रवाल

वहीं परिजनों ने निर्णय लिया है कि अब गमगीन माहौल में ही वे बेटी का विवाह कर उसे विदा कर देंगे। क्योंकि परिवार ने उक्त विवाह की तैयारी में अपना सब कुछ लगा दिया है। इसलिए बिना शोर शराबे के बेटी की शादी करने का परिवार ने बेमन से निर्णय लिया है। अनिरुद्ध के कुल पांच बच्चे हैं, जिनमें दो बड़ी बेटियों का पूर्व में विवाह हो चुका है। अब तीसरी बेटी का विवाह हो रहा है। जबकि दो बेटे बालिग हैं और मेहनत मजदूरी करते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  एनयूजे-आई रामनगर इकाई के नगर अध्यक्ष बने डॉ. जफर सैफी, चन्द्रशेखर जोशी को नगर महासचिव की जिम्मेदारी