रामनगर में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, लोकनिर्माण विभाग ने 35 परिवारों को हटाया
रामनगर में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, लोकनिर्माण विभाग ने 35 परिवारों को हटाया
रामनगर। रामनगर मंडी समिति के बाहर लोकनिर्माण विभाग की भूमि पर बसे 35 परिवारों को बुधवार सुबह प्रशासन द्वारा हटा दिया गया। हालांकि प्रशासन की सख्ती को देखते हुए अधिकांश अतिक्रमणकारियों ने स्वयं ही अपने अतिक्रमण हटा लिए थे।
वहीं एसडीएम राहुल शाह ने 26 से 28 अगस्त तक अतिक्रमणकारियों को स्वयं अपना अतिक्रमण हटाने के लिए समय दिया था। इसके बाद प्रशासन ने मुनादी करवाई और लोगों से स्वयं ही अपने अतिक्रमण हटा लेने के लिए कहा गया। प्रशासन की तैयारियों को देखते हुए मंगलवार की देर शाम तक अधिकांश अतिक्रमणकारियों ने अपने अतिक्रमण हटा दिए थे।
बुधवार सुबह जब प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची तब केवल एक अतिक्रमणकारी ही वहां मौजूद था जिसे टीम ने हटा दिया। इसके बाद बुलडोजरों की मदद से सभी अतिक्रमणों को ध्वस्त कर दिया गया। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा। इसके अलावा अभियान में नगर पालिका, सिंचाई विभाग, जल संस्थान, लोकनिर्माण विभाग और मंडी समिति के कर्मचारी भी शामिल थे।
इस दौरान एसडीएम राहुल शाह, तहसीलदार कुलदीप पांडे, सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी, कोतवाल अरुण कुमार सैनी, कर अधिकारी मितेश्वर आनंद, सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता मयंक मित्तल और जल संस्थान के जेई गौरव आर्य मौजूद रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें