हल्द्वानी में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान, मेयर गजराज सिंह बिष्ट रहे मौजूद

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान, मेयर गजराज सिंह बिष्ट रहे मौजूद

हल्द्वानी। नगर निगम के नेतृत्व में हल्द्वानी शहर में अतिक्रमण हटाने का अभियान जोरों पर है। आज सोमवार को नगर आयुक्त ऋचा सिंह के नेतृत्व में हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। इस दौरान हल्द्वानी के मेयर गजराज सिंह बिष्ट भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल दुग्ध संघ लालकुआं किसानों को सहकारिता से जोड़ने के लिये पहुंचा रामनगर के दुरस्त क्षेत्र में दुग्ध संघ समिति का हुआ शुभारंभ

हल्द्वनी नगर निगम की टीम ने पुलिस बल के साथ पहुंचकर अवैध कब्जों को हटाया। इस कार्रवाई से पूर्व बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी ने लाउडस्पीकर के जरिए लोगों को चेतावनी दी और स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाने की अपील की। उन्होंने कहा कि अवैध कब्जों के कारण आमजन, विशेष रूप से बच्चों को परेशानी हो रही है। चेतावनी के बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाने पर नगर निगम ने बुलडोजर चलाकर अवैध निर्माण ध्वस्त कर दिए।

यह भी पढ़ें 👉  प्रज्ञान 2025’ का भव्य आयोजन ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, हल्द्वानी में संपन्न, (Sustainability) विषय रही केंद्र में

वहीं मेयर गजराज सिंह बिष्ट ने मौके पर पहुंचकर अभियान की निगरानी की और स्थानीय लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा अतिक्रमण शहर की खूबसूरती पर बदनुमा दाग है। हम विकसित, सुरक्षित और संगठित हल्द्वानी के लिए प्रतिबद्ध हैं और इस अभियान में नागरिकों का सहयोग आवश्यक है। इधर नगर निगम प्रशासन का कहना है कि अतिक्रमण हटाओ अभियान आगे भी जारी रहेगा और अतिक्रमणकारियों को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा।