अतिक्रमण और सड़क किनारे खड़े वाहनों पर हो त्वरित कार्रवाई : आईजी निलेश आनंद भरणे

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

अतिक्रमण और सड़क किनारे खड़े वाहनों पर हो त्वरित कार्रवाई : आईजी निलेश आनंद भरणे

हल्द्वानी। आईजी कुमाऊं निलेश आनंद भरणे ने कहा कि अतिक्रमण और सड़क किनारे खड़े वाहनों पर त्वरित कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि रामपुर रोड सुशीला तिवारी अस्पताल के पास चार एंबुलेंस और चार टेंपो को खड़ा करने के लिए स्टैंड बनाया जाएगा। साथ ही उन्होंने बताया कि ई-रिक्शा के पास कोई परमिट नहीं है। ई-रिक्शा और ऑटो को एक स्टैंड से ही चलाया जाए। परिवहन विभाग के साथ मिलकर ऑटो, ई-रिक्शा में कलर कोडिंग की जाए तथा स्टैंड से चलने वाले टेंपो को रवानगी के समय एक पर्ची दी जाए जिससे रूट का पता चल सके और स्टैंड में किराया सूची लगाई जाए।
आईडी ने अधीनस्थों को निर्देश देते हुए कहा कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। बैठक में क्षेत्राधिकारी यातायात संजय गर्ब्याल, टीआई राकेश मेहरा, एंटी न्यूसेंस टीम प्रभारी जीबी जोशी, एसआई पंकज बेलवाल, अशोक फर्त्याल, प्रवीण सिंह के साथ ही समस्त सीपीयू के अधिकारी मौजूद थे।