भाजपा के पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने किया किच्छा विधायक बेहड़ पर जुबानी हमला, कहा सड़क, नाली, खड़ंजा बनाने वाले क्या जाने असली विकास
भाजपा के पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने किया किच्छा विधायक बेहड़ पर जुबानी हमला, कहा सड़क, नाली, खड़ंजा बनाने वाले क्या जाने असली विकास
रिपोर्टर- ऐजाज हुसैन
किच्छा/रूद्रपुर। सूबे के ऊधमसिंह नगर जिले की सबसे चर्चित विधानसभा किच्छा में एक बार फिर से भाजपा के पूर्व विधायक राजेश शुक्ला और वर्तमान कांग्रेसी विधायक तिलकराज बेहड़ के बीच जुबानी जंग एक बार फिर शुरू हो गई है।
पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने किच्छा के मौजूदा विधायक तिलक राज बेहड़ पर जुबानी हमला बोलते कहा कि सड़क, नाली, खड़ंजा बनाने वाले क्या जाने असली विकास। उन्होंने मौजूदा विधायक को विकास विरोधी बताते हुए कहा कि बीते दिनों किच्छा विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत धौराडाम पर आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे किच्छा से कांग्रेस विधायक तिलक राज बेहड़ ने अपने एक बयान में कहा कि बीते 10 सालों में उक्त क्षेत्र में भाजपा शासन में कोई विकास कार्य नहीं हुए। पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने इस बयान को हवा-हवाई बताते हुए कांग्रेस विधायक को विकास विरोधी बताया है।
वहीं अपने आवास पर पत्रकारों से बात करते हुए किच्छा के पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस विधायक के बीते दो साल के कार्यकाल में क्षेत्र में एक भी बड़े काम नहीं हुए। उन्होंने कहा विधायक तिलकराज बेहड़ पर हमला बोलते हुए कहा कि उनके द्वारा सिर्फ सड़कें बनाकर वाहवाही लूटी जा रही है। पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि उनके शासन में किच्छा विधानसभा क्षेत्र में ऐतिहासिक काम हुए हैं जिसमें अन्तर्राज्यीय बस अड्डा, सेटेलाइट एम्स व डिग्री कालेज का निर्माण सहित कई नगर पालिकाओं की घोषणा बड़े काम हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सोच हमेशा विकास विरोधी रही है जिसका खामियाजा विधानसभा की जनता को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने किच्छा के मौजूदा विधायक को सिर्फ सड़क, नाली, खड़ंजा बनाने वाला विधायक बताया है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें