उत्तराखंड कैडर की आईपीएस अधिकारी रचिता जुयाल छोड़ेंगी नौकरी, वीआरएस के लिए मुख्य सचिव को लिखा पत्र

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड कैडर की आईपीएस अधिकारी रचिता जुयाल छोड़ेंगी नौकरी, वीआरएस के लिए मुख्य सचिव को लिखा पत्र

देहरादून। भारतीय पुलिस सेवा की अधिकारी रचिता जुयाल नौकरी छोड़ेंगी। उन्होंने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति की अर्जी लगा दी है। उत्तराखंड कैडर की आईपीएस रचिता 2015 बैच की अधिकारी हैं। उन्होंने मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन को वीआरएस के लिए आवेदन भेजा है। सीएस ने इसकी पुष्टि की है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर : बनभूलपुरा हिंसा में हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, नीरज भाकुनी का तबादला एवं एसआईटी जांच के आदेश

रचिता जुयाल वर्तमान में सतर्कता विभाग में पुलिस अधीक्षक पद की जिम्मेदारी संभाल रही हैं। वह अपनी सेवा के दौरान कई महत्वपूर्ण पदों पर रही हैं। उन्होंने राजभवन में राज्यपाल के एडीसी का भी दायित्व निभाया। यहां से वह इंटेलीजेंस ब्यूरो में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर रहीं। शनिवार को अचानक सोशल मीडिया पर उनके इस्तीफे की खबरें वायरल हो गईं।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं के प्रमुख किराना व्यवसाई का हृदय गति रुकने से आकस्मिक निधन, क्षेत्र में शोक की लहर

दिन भर उनके आईपीएस पद से त्यागपत्र देने की चर्चाएं गर्म रहीं। पुलिस और गृह विभाग को भी उनके इस्तीफे की जानकारी तो थी। लेकिन रचिता की ओर से उन्हें कोई लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ था। शाम होते-होते खुलासा हुआ कि उन्होंने वीआरएस के लिए मुख्य सचिव को एक आवेदन दिया है। बताया जा रहा है कि वीआरएस के पीछे उन्होंने निजी और पारिवारिक कारण बताए हैं।