पुलभट्टा थाना पुलिस ने 10 लाख रूपये की चरस के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार
पुलभट्टा थाना पुलिस ने 10 लाख रूपये की चरस के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार
किच्छा। उधमसिंह नगर जिले की पुलभट्टा थाना पुलिस ने 10 लाख रूपये की चरस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलभट्टा पुलिस द्वारा नशा तस्करी की रोकथाम के लिए गठित की गई एंटी नारकोटिक टास्क फोर्स टीम ने चेकिंग के दौरान पकड़े गए नशा तस्कर मुकेश कुमार उर्फ गौतम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंह नगर मंजूनाथ टीसी ने जिले के सभी थाना एवं कोतवाली प्रभारियों को नशा तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर उधमसिंह नगर पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत थाना प्रभारी कमलेश भट्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पुलभट्टा फ्लाईओवर के निकट चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान पुलिस ने पुलभट्टा थाना अंतर्गत ग्राम बरी निवासी मुकेश कुमार उर्फ गौतम को करीब 1 किलो 130 ग्राम चरस के साथ पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस द्वारा आरोपी के पास से बरामद की गई चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में दस लाख रूपये से अधिक बताई जा रही है।
पुलभट्टा थाने में मामले का खुलासा करते हुए एसपी सिटी मनोज कुमार ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी मुकेश कुमार उत्तराखंड के चंपावत निवासी चरस तस्कर राम सिंह से चरस खरीद कर लाता था। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपी मुकेश के अनुसार वह किच्छा, सितारगंज, इज्जतनगर, बरेली, पुलभट्टा, बहेड़ी, रुद्रपुर आदि क्षेत्रों में चरस की सप्लाई करता था। एसपी सिटी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी गई है। नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें