उत्तराखंड की दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का घोषणा, चुनाव आयोग ने मतदान और मतगणना की तारीख की जारी

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड की दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का घोषणा, चुनाव आयोग ने मतदान और मतगणना की तारीख की जारी

देहरादून। भारत निर्वाचन आयोग ने उपचुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है। उत्तराखंड की दो विधानसभा बद्रीनाथ और मंगलौर सीट में उपचुनाव10.07.2024 को मतदान होगा जबकि 13-7-2024 को मतगणना होगी।

भारत निर्वाचन आयोग ने उत्तराखंड विधानसभा की दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव घोषित कर दिए हैं। राज्य विधानसभा की बदरीनाथ और मंगलौर निर्वाचन क्षेत्र में उपचुनाव होगा। आयोग के अनुसार 14 जून को इसके लिए अधिसूचना जारी होगी। फिर 21 जून तक नामांकन किया जा सकता है और 24 जून तक नामांकन पत्रों की जांच होगी।इसके बाद 10 जुलाई को मतदान तथा 13 जुलाई को मतगणना होगी। आयोग के अनुसार 15 जुलाई 2024 से पहले निर्वाचन की प्रक्रिया संपन्न हो जानी चाहिए।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर : वन क्षेत्राधिकारी के खिलाफ वन कर्मियों ने खोला मोर्चा, गाली-गलौज और अश्लील हरकतों के लगाए आरोप

बता दें कि बदरीनाथ सीट पर राजेंद्र सिंह भंडारी के इस्तीफे और मंगलौर सीट पर सरवत करीम अंसारी के निधन के बाद यह उपचुनाव कराए जा रहे हैं। उपचुनाव की घोषणा करते हुए भारत निर्वाचन आयोग ने कहा कि आयोग ने उपचुनाव में सभी मतदान केंद्रों पर ईवीएम और वीवीपैट का इस्तेमाल करने का फैसला किया है। पर्याप्त संख्या में ईवीएम और वीवीपैट उपलब्ध करा दिए गए हैं और इन मशीनों की मदद से मतदान सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं।