खटीमा से किच्छा जा रही प्राइवेट बस दुर्घटनाग्रस्त, एक महिला यात्री की मौत कई घायल

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

खटीमा से किच्छा जा रही प्राइवेट बस दुर्घटनाग्रस्त, एक महिला यात्री की मौत कई घायल

सितारगंज। यहां कार को बचाने के प्रयास में एक बस ट्रक से टकरा गयी। इस दुर्घटना में एक यात्री की मौत हो गयी। जबकि सात अन्य सवारियाँ घायल हुई हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुरुवार सुबह 10.15 बजे खटीमा से किच्छा को जा रही प्राइवेट बस एनएच सिसईखेड़ा में तिराहे के समीप एक ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में बस के परखच्चे उड़ गए। बस में सवार 17 वर्षीय मुस्कान पुत्री इकरार निवासी बहेड़ी जनपद बरेली हाल निवासी ड्यूढ़ी मोड़ नानकमत्ता की मौके पर ही मौत हो गयी। हादसे में मुस्कान की बहन सानियां, तौफीक व अमित ओली घायल हो गए जिन्हें सीएचसी में भर्ती कराया गया है। बाद में इन्हें हायर सेन्टर रेफर कर दिया गया। जबकि पांच अन्य घायलों का खटीमा के नागरिक चिकित्सालय में उपचार किया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार संख्या यूके 06एल-4914 का चालक अचानक गलत दिशा में अपनी कार ले आया। कार को बचाने के लिए बस संख्या यूए04ई 3775 के चालक ने अचानक से ब्रेक मार दिए जिससे बस पूरी तरह घूम गयी और सामने से आ रहे सीमेंट से भरे ट्रक यूपी25डीटी 2327 से टकरा गयी। इस टक्कर में मुस्कान बस से नीचे छिटक गयी और बस के टायरों की चपेट में आ गई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बस में लगभग 20 सवारियां बताई जा रही हैं। घायलों को राहगीरों, ग्रामीणों और पुलिस प्रशासन द्वारा बस से बाहर निकालकर अस्पताल भेजा गया। सात घायलों को सितारगंज और खटीमा के सरकारी और निजी चिकित्सालयों में भर्ती कराया है। जबकि अन्य मामूली घायल सवारियां दूसरे वाहनों से अपने गंतव्य स्थानों को निकल गयीं।

यह भी पढ़ें 👉  निकाय चुनाव में देरी को लेकर कांग्रेस ने भाजपा को घेरा, कहा हार के डर से सरकार टाल रही चुनाव

इधर सूचना मिलते ही उप जिलाधिकारी तुषार सैनी, तहसीलदार जगमोहन त्रिपाठी, पुलिस क्षेत्राधिकारी ओमप्रकाश शर्मा, नानकमत्ता एसओ देवेंद्र गौरव एवं सितारगंज की पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटना का जायजा लिया।