लालकुआँ में विद्युत व्यवस्था चरमराई, कांग्रेसियों ने प्रदर्शन कर फूंका राज्य सरकार और बिजली विभाग का पुतला

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

लालकुआँ में विद्युत व्यवस्था चरमराई, कांग्रेसियों ने प्रदर्शन कर फूंका राज्य सरकार और बिजली विभाग का पुतला

लालकुआँ। लालकुआँ समेत आसपास के क्षेत्र में पिछले 48 घंटे से विद्युत आपूर्ति सुचारू नहीं होने के कारण लोगों में बिजली व पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। जिसको लेकर नाराज कांग्रेसियों ने जबरदस्त नारेबाजी कर विद्युत विभाग और राज्य सरकार का पुतला दहन किया।

लालकुआँ समेत आसपास के क्षेत्र में अघोषित विद्युत कटौती से नाराज कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने आज दोपहर नगर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में लालकुआँ रेलवे स्टेशन चौराहे पर जबरदस्त प्रदर्शन कर विद्युत विभाग और प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया। इस दौरान कांग्रेसियों ने कहा कि विद्युत विभाग द्वारा क्षेत्र में कम कर्मचारी तैनात किए गए हैं। उन्होंने क्षेत्र में तीन शिफ्टों में कर्मचारियों को तैनात करने की मांग की। इस दौरान कांग्रेसियों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों पर भी क्षेत्र की उपेक्षा करने का आरोप लगाया।

यह भी पढ़ें 👉  बेवफा पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर कर दी पति की हत्या, शव बरामद 04 आरोपी गिरफ्तार

इस दौरान कांग्रेसियों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों पर भी क्षेत्र की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि लालकुआँ क्षेत्र के कई ऐसे क्षेत्र हैं, जहां पिछले 48 घंटे से बिजली नहीं आ रही है। जिसके कारण इस भीषण गर्मी में लोगों का बुरा हाल है। साथ ही बिजली ना होने के कारण उन्हें पेयजल संकट का भी सामना करना पड़ रहा है। वहीं विद्युत विभाग के अधिकारी क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति जल्द शुरू करने का केवल आश्वासन दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  यहां धड़ल्ले से अवैध खनन है जारी, जिम्मेदारों की अनदेखी पड़ रही नियम कानूनों पर भारी, देखिए विडिओ...

इस पुतला दहन कार्यक्रम में नगर कांग्रेस अध्यक्ष भवन पांडे, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष रामबाबू मिश्रा, गोपी गर्ग, विनोद गुप्ता, हाजी अयूब अली, सईद सिद्दीकी, बीना जोशी, राजकुमार शर्मा, रविशंकर तिवारी, अनूप भाटिया, कमलेश यादव, इमरान खान, खीमानंद दुम्का, गोपाल जोशी, अयूब शाह, अनुराग मित्तल, नौशाद अहमद व फिरोज खान शामिल थे।

यह भी पढ़ें 👉  वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व चेयरमैन पवन चौहान ने केदारनाथ उपचुनाव तथा महाराष्ट्र में भाजपा की प्रचंड जीत पर जताई खुशी, देवतुल्य जनता का जताया आभार

इधर विद्युत उपखंड अधिकारी संजय प्रसाद का कहना है कि हाई टेंशन लाइन में किच्छा और पंतनगर के बीच लगातार अवरोध उत्पन्न हो रहा है। विद्युत कर्मियों द्वारा लगातार आपूर्ति सुचारु करने की कार्रवाई की जा रही है।