उत्तराखंड में थम गया चुनाव प्रचार, 19 अप्रैल को होगा मतदान

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड में थम गया चुनाव प्रचार, 19 अप्रैल को होगा मतदान

देहरादून। भारत निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार पहले चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार का शोर आज बुधवार शाम 5 बजे से थम गया है। जिसके तहत किसी भी प्रत्याशी के चुनाव प्रचार पर रोक रहेगी। साथ ही 19 अप्रैल शाम 6 बजे तक ड्राई डे रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  भाजपा स्टार प्रचारक मोहित नाथ गोस्वामी ने केदारनाथ उपचुनाव व उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में भाजपा की जीत पर जताई खुशी, देवतुल्य जनता का जताया आभार

उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों पर पहले चरण के मतदान के लिए चुनाव आयोग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। 16 और 17 अप्रैल को प्रदेश के 11729 बूथों में से 717 बूथों पर पोलिंग पार्टियों को रवाना कर दिया गया है। जबकि 18 अप्रैल को बाकी बूथों पर पोलिंग पार्टियां रवाना की जाएंगी। उत्तराखंड में मतदान के लिए 15000 पोलिंग पार्टियों की तैनात की गई हैं जिसमें 55000 से ज्यादा मतदान अधिकारियों के कंधों पर मतदान संपन्न कराने की जिम्मेदारी होगी।

यह भी पढ़ें 👉  यहां धड़ल्ले से अवैध खनन है जारी, जिम्मेदारों की अनदेखी पड़ रही नियम कानूनों पर भारी, देखिए विडिओ...

वहीं शांतिपूर्ण मतदान के लिए प्रदेश के सभी 11729 बूथों पर 65 कंपनियां फोर्स, पीएससी, और 15000 होमगार्ड जवानों को भी तैनात किया गया है। इसके अलावा 5000 से ज्यादा बूथों पर सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है।